भोपाल।प्रदेश के 2022-23 के मूल बजट की महानियंत्रक लेखा परीक्षक (CAG) ने समीक्षा करते हुए पाया कि बजट प्रावधान करते समय भारी अनदेखी की गई, साथ ही कई त्रुटिपूर्ण प्रावधान भी कर दिए. राजस्व अनुभाग के विभिन्न मुख्य शीर्षों में विस्तृत शीर्ष 61 सर्वेक्षण, अन्वेषण, रूपांकर और परियोजना प्रतिवेदन पर खर्च और 63 मशीनों के अंतर्गत त्रुटिपूर्ण बजट प्रावधान कर दिया गया. यह विस्तृत शीर्ष पूंजीगत प्रकृति का है जिसे राजस्व के अंतर्गत वर्गीकृत कर दिया.
राजस्व प्रकृति के बजट को पूंजीगत करने की गलती:इसी तरह पूंजीगत अनुभाग में विभिन्न मुख्य शीर्षों में विस्तृत शीर्ष 31 व्यावसायिक सेवाओं हेतु अदायगियों, 32 लघु कार्य, 33 अनुरक्षण कार्य, 3 सामग्री एवं पूर्तियां, 35 विज्ञापन एवं प्रचार, 41 छात्रवृत्ति एवं वृत्तियां, 42 सहायक अनुदान, 43 अंशदान, 44 राजसहायता, 45 पूंजीगत परिसम्पत्तियों के निर्माण हेतु अनुदान, 50 प्रतिकर का भुगतान, 51 अन्य प्रभार, 5 डिक्रीधन का भुगतान (भारित) एवं 54 (क्षतिपूर्ति) का त्रुटिपूर्ण बजट प्रावधान किया गया है. यह सभी राजस्व प्रकृति के हैं लेकिन अधिकारियों ने इसे पूंजीगत के अंतर्गत वर्गीकृत कर दिया.