भोपाल।भोपाल में हुई 10 बड़ी वारदातों की जानकारी हम देने जा रहे हैं. चाहे हबीबगंज में दोस्त को मारकर गाड़ने की घटना हो. दो जुड़वा बच्चों की मां ने ही हत्या की हो. सीरियल किलर गार्ड की कहानी और भी खौफनाक है. राजधानी के जाने माने एक निजी स्कूल की बस में मासूम बालिका से रेप की वारदात ने पूरे शहर के सिर शर्म से झुका दिया. वहीं, वाहन चोरों का पीछा करने वाले जीजा-साले को चोरों ने कुचलकर निर्मम हत्या की वारदात से भोपाल सहित आसपास के जिले के लोग खौफजदा हो गए.
दोस्त को मारकर गाड़ा :24 मई 2022 की सुबह हबीबगंज थाना क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस ने करीब 7 महीने पुरानी गड़ी लाश को बरामद किया. आरोपी शमशेर ने शिवा की हत्या इसलिए की, क्योंकि उसे शक था कि उसके दोस्त का अफेयर उसकी गर्लफ्रेंड के साथ चल रहा है. उसने खुद शराब के नशे में मोहल्ले वालों को डराने के लिए घटना को अंजाम दिया.
मां ने की दो जुड़वा बच्चों की हत्या :सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में शहर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी. जहां जुड़वां बच्चों के जन्म के पांच दिन बाद हबीबगंज थाना क्षेत्र में शव मिले थे. पुलिस ने मां की निशानदेही पर दोनों बच्चों के शव रविशंकर नगर के एक खाली प्लॉट से बरामद किए. पुलिस की पूछताछ ने मां ने ही बच्चों को गला घोंटकर मारने की बात स्वीकार की थी.
गार्ड को मारने वाला सीरियल किलर :2 सितंबर की सुबह भोपाल के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र में एक गार्ड की लहूलुहान शव मिला. इस मामले में सीरियल किलर शिवप्रसाद को सागर पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार किया था. सागर के बाद उसने भोपाल में भी सिक्योरिटी गार्ड की हत्या की थी. सागर पुलिस से पूछताछ के दौरान सीरियल किलर ने इन हत्याओं में अपना जुर्म कबूल कर लिया. इसने देश के तीन शहरों में सोते हुए सिक्योरिटी गार्ड की हत्या की थी. पुणे में एक, सागर में चार और भोपाल में एक की हत्या की. भोपाल की घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया था.
3 वर्षीय बच्ची से स्कूल बस में रेप :अक्टूबर माह के दूसरे सप्ताह में दिल दहला देने वाली घटना भोपाल के जाने-माने एक स्कूल की है. बस ड्राइवर ने 3 वर्षीय के साथ दुष्कर्म बस में ही किया. पुलिस ने ड्राइवर और बस की सहायिका को गिरफ्तार किया था. इस मामले में कोर्ट में ड्राइवर को आजीवन कारावास की सजा और सहायिका को 20 साल की सजा 3 महीने में ही सुना दी.
मिर्ची बाबा रेप के आरोप में जेल में :अपने बयानों से भाजपा सरकार को घेरने वाले मिर्ची बाबा पर रेप का आरोप लगा. मिर्ची बाबा पर एक महिला ने अगस्त माह में दुष्कर्म का आरोप लगाया. आरोप में बताया कि मिर्ची बाबा ने बच्चे होने का आश्वासन देकर महिला को नशीला पदार्थ देकर उसके साथ रेप किया. इस मामले में पुलिस ने चालान भी पेश कर दिया है और अभी कोर्ट में मामला विचाराधीन है.