भोपाल।गांधी मेडिकल कॉलेज की डॉक्टर बाला सरस्वती के सुसाइड का मामला तूल पकड़ता जा रहा था, घटना के बाद से ही जूनियर डॉक्टर बाला सरस्वती को न्याय दिलाने के लिए पिछले 4 दिन से हड़ताल पर थे और आज शनिवार को मध्य प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए थे, फिलहाल चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से मुलाकात करने के बाद सभी जूनियर डॉक्टर्स ने हड़ताल खत्म कर काम पर वापस लौटने की बात कही है. इसके साथ ही एचओडी अरुणा कुमार को कॉलेज से हटाकर ट्रांसफर दे दिया गया है.
काम पर लौटे जूनियर डॉक्टर्स:चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से मिले आश्वासन के बाद जूनियर डॉक्टर ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है और काम पर लौटने को तैयार हो गए हैं. जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन भोपाल के अध्यक्ष संकेत का कहना था कि उनके एक प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री विश्वास सारंग से मुलाकात की, इसके बाद मंत्री ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों का निराकरण कर दिया जाएगा. तमाम मांगों को लेकर आश्वासन के बाद वह अपनी हड़ताल वापस ले रहे हैं और काम पर लौट रहे हैं. वहीं अरुणा कुमार के इस्तीफे से जुड़े सवाल पर संकेत का कहना है कि "इस पर भी चर्चा मंत्री से हुई है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि जो भी उचित कार्रवाई होगी, वह की जाएगी." फिलहाल गायनिक विभाग की एचओडी अरुणा कुमार को गांधी मेडिकल कॉलेज से हटाकर आयुक्त संचालनालय में ट्रांसफर किया गया है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री के आदेश पर अरुणा कुमार की सेवाएं संचालनालय स्वास्थ्य सेवाओं को की गई हैं.
वहीं मामले पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का कहना था कि "जूनियर डॉक्टर अपनी मांगों को लेकर मुझसे मिलने आए थे, ऐसे में तमाम पहलुओं पर विचार किया जा रहा है और उनकी जो भी मांग है उसका निराकरण जल्द कर दिया जाएगा. फिलहाल मरीजों की सुविधा को देखते हुए उनसे हड़ताल वापस लेने को कहा है, जिस पर उन्होंने हामी भरते हुए काम पर लौटने की बात कही है."