मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया हनुमान चालीसा का पाठ, बोले- कांग्रेस की लंका में लगाएंगे आग - भोपाल बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा

भोपाल में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने 11 हजार हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया. इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हनुमान जी से प्रार्थना करते हुए कहा कि भगवान कांग्रेस को सद्बुद्धि दें.

bhopal bajrang dal workers recite hanuman chalisa
11 हजार हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन

By

Published : May 9, 2023, 9:25 PM IST

बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया हनुमान चालीसा का पाठ

भोपाल।कांग्रेस की सरकार आने पर बजरंग दल पर बैन का मुद्दा जो कर्नाटक से उछला है वो मध्य प्रदेश तक पहुंच गया है. कांग्रेस ने कर्नाटक में अपने घोषणा पत्र में बजरंग दल को बैन करने की बात कही थी. इसे लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. अब इस मामले में लगातार बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, बीजेपी शासित राज्यों में कांग्रेस कार्यालयों ने तोड़फोड़ भी की है. मंगलवार को भोपाल में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया, जिसका मकसद सिर्फ ये था कि कांग्रेस को भगवान हनुमान सद्बुद्धि दें.

11 हजार हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन: बजरंग दल ने देशभर में 'कुमति निवार सुमति के संगी' सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के माध्यम से हनुमत शक्ति का व्यापक जन जागरण किया. कांग्रेस सहित आतंकियों के पैरोकार अन्य संगठनों और देश विरोधी, हिंदू द्रोही मानसिकता की सद्बुद्धि के लिए भगवान बजरंगबली का आह्वान किया है. भोपाल के न्यू मार्केट स्थित हनुमान मंदिर के समक्ष बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का 11 हजार पाठ किया. दल के विभाग संयोजक सुशील सुडेले के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस दौरान ETV Bharat के संवाददाता ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से बात की.

कुछ खबरें यहां पढ़ें...

  1. कर्नाटक के बाद MP में बजरंग दल पर बवाल, जानिए क्या बोल गए कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया
  2. बीजेपी के राज में कब-कब हुआ बजरंग बली का अपमान, कांग्रेस ले आई लिस्ट
  3. बैन पर बवाल! जबलपुर में तीखे तेवर में बजरंग दल के कार्यकर्ता, कांग्रेस कार्यालय में की तोड़फोड़
  4. सिंधिया बैन कराएंगे बजरंग दल! कर्नाटक से MP तक रार

कांग्रेस की लंका में लगाएंगे आग:ईटीवी भारत की टीम ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से पूछा की आप ये चालीसा क्यों कर रहे हैं, इस पर उनका कहना है कि "वे भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि कांग्रेस को सद्बुद्धि दें. देश विरोधी, हिंदू द्रोही मानसिकता वालों को बजरंगबली सद्बुद्धि दें." जब उनसे पूछा गया कि आप जो तोड़फोड़ और गुंडागर्दी कर रहे हैं उसका क्या. इस पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि "ये तोड़फोड़ तो कांग्रेसियों ने की है." बजरंग दल के संयोजक सुशील सुडेले ने कहा कि "जब रावण ने हनुमान जी की पूंछ में आग लगाई थी तो उन्होंने लंका जला दी थी. अब कांग्रेस भी बजरंग दल की तुलना आतंकवादी संगठन पीएफआई से कर रही है, तो हम भी हनुमान जी की तरह कांग्रेस की लंका में आग लगा देगें."

ABOUT THE AUTHOR

...view details