भोपाल।राजधानी भोपाल का एयर क्वालिटी इंडेक्स लगातार बिगड़ रहा है, ठंड के चलते AQI बढ़ रहा है, वातावरण में निरंतर पीएम 2.5 और पीएम 10 पार्टिकल में बढ़ोतरी हो रही है, साथ ही वाहनों से निकलने वाली जहरीली कार्बन मोनो ऑक्साइड गैस भी चिंताजनक स्तर तक बढ़ रही है. कार्बन मोनो आक्साइड गैस का प्रभाव सुबह 6 से 12 बजे तक सबसे ज्यादा होता है इसका असर सुबह के समय टहलने वाले लोगों पर पड़ सकता है. पिछले महीने अक्टूबर में ठंड का असर उतना नहीं था लेकिन दिवाली के चलते प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ था.
30 नवंबर एयर क्वालिटी इंडेक्स- 261
PM 2.5- औसत स्तर-108, उच्चतम स्तर-500
PM10- औसत स्तर-197, उच्चतम स्तर-422
CO- औसत स्तर-44, उच्चतम स्तर-127
30 अक्टूबर AQI 302
PM 2.5- औसत स्तर-245, उच्चतम स्तर-500
PM 10- औसत स्तर-225, उच्चतम स्तर-500
CO- औसत स्तर-17, उच्चतम स्तर-107
ठंड में क्यों बढ़ता है प्रदूषण:प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक ठंड के दिनों में लोग चार पहिया वाहन का ज्यादा उपयोग करते हैं. इसके अलावा सुरक्षाकर्मी और अन्य लोग ठंड से बचने के लिए रात को कचरा जलाते है. यह भी प्रदूषण का मुख्य कारण है, ठंड में हवा के शुष्क होने और हवा का फैलाव कम होने के कारण एक ही क्षेत्र में प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है.