मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ऑटोचालक ने 10वीं की छात्रा को झांसा देकर किया रेप, मां के साथ पहुंची पुलिस के पास, आरोपी गिरफ्तार - छात्रा मां के साथ पहुंची पुलिस के पास

राजधानी भोपाल में एक नाबालिग ने अपनी मां के साथ थाने पहुंचकर मोहल्ले में ही रहने वाले युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. नाबालिग स्कूल में पढ़ाई कर रही है. वह जब कोचिंग से घर जा रही थी तो आरोपी उसे घुमाने के बहाने अपने साथ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म (Auto driver raped class 10 student) किया. छात्रा के गुमशुम रहने के कारण मां ने उससे पूछा तो रोते हुए उसने पूरी घटना बताई. मां ने तत्काल थाने ले जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Bhopal Auto driver raped class 10 student
ऑटोचालक ने 10वीं की छात्रा को झांसा देकर किया रेप

By

Published : Dec 17, 2022, 4:55 PM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल के ऐशबाग थाना के थाना प्रभारी चतुर्भुज राठौर ने बताया कि थाना क्षेत्र अहमद कॉलोनी निवासी 16 साल की नाबालिग 10वीं की छात्रा है. वह रोज की तरह 10 दिसंबर को शाम करीब पांच बजे कोचिंग के घर से निकली. तभी रास्ते में सुभाष रेलवे फाटक के पास उसे मोहल्ले में रहने वाला अल्तमस मिल गया. चूंकि अल्तमस ऑटो चलाने का ही काम करता है, जिसकी वजह से वह उसे जानती थी. वह छात्रा को घुमाने की बात कहकर ऑटो में लेकर आनंद नगर पहुंचा. जहां उसने उसके साथ एक होटल में रेप किया.

गुमशुम रहने लगी छात्रा :इसके बाद रात करीब 8 बजे छात्रा को वह घर के पहले छोड़ दिया. छात्रा गुमशुम रहने लगी. कई दिन तक जब मां उसे गुमशुम देखा तो शुक्रवार को उससे वजह पूछी. उसने बताया कि अल्तमस ने उसके साथ गलत काम किया है और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी है. इसके चलते वह परेशान है.

MP Shivpuri जिला अस्पताल में भर्ती 10वीं की छात्रा ने बच्चे को दिया जन्म, रेप का आरोपी गिरफ्तार

चार माह से पीछा कर रहा था :छात्रा की मां उसे लेकर ऐशबाग थाने पहुंची. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म पॉस्को अपहरण समेत अन्य धारा में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. काउंसलिंग के दौरान छात्रा ने बताया कि आरोपी उसका पिछले चार माह से पीछा कर रहा था. वह कोचिंग के लिए जब भी निकलती थी तो आरोपी उसका पीछा करते हुए आता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details