भोपाल।कबाड़ से किस तरह जुगाड़ होता है इसका एक नजारा भोपाल के अटल पथ पर आपको देखने को मिल जाएगा. यहां पर कबाड़ से बनी वीणा को स्थापित किया गया है जिसे दुनिया की सबसे बड़ी वीणा होने का दावा किया जा रहा है. 12 फीट ऊंची और 10 फीट चौड़ी व 28 फीट लंबी इस रूद्रवीणा को 6 से 7 महीने में बनाकर तैयार किया गया है. भोपाल के अटल पथ पर लगी इस मीणा को देखने के लिए शहरवासी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. यहां पहुंचे कई लोगों का साफ तौर पर यह भी कहना है कि इस तरह की वीणा अपने आप में अद्भुत लगती है.
6 महीने में बनी 5 टन की वीणा: अटल पथ पर पहुंचे निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी भी इसके साथ सेल्फी लेते दिखाई दिए. उनका कहना था कि इसे सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है जो निश्चित तौर पर बेहद ही अच्छा है. इस वीणा को बनाने वाले देवेंद्र शाक्य और पवन देशपांडे में से पवन का कहना था कि उन्हें इसको बनाने में कम से कम 6 महीने का समय लगा है और 5 टन स्क्रैप का इसमें उपयोग हुआ है. जिसमें गाड़ी की चैन से लेकर मोटरसाइकिल के पार्ट्स का उपयोग किया गया है. विश्व की सबसे बड़ी वीणा होने का भी दावा किया गया है.