मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP New Chief Secretary अनुराग जैन होंगे MP के नए मुख्य सचिव, 15 नवंबर को हो सकती है ताजपोशी - भोपाल लेटेस्ट न्यूज

मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस इस महिने सेवानिवृत्त हो रहे हैं और उनके स्थान पर नए मुख्य सचिव अनुराग जैन बनेंगे. 1989 बैच के आईएएस अधिकारी अनुराग जैन वित्त विभाग में अपर मुख्य सचिव रह चुके हैं. वह वित्तीय प्रबंधन के अच्छे जानकार माने जाते हैं, राजधानी भोपाल में कलेक्टर से लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय तक अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. माना जा रहा है कि 15 नवंबर को उनको मुख्य सचिव कार्यालय में OSD (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) बनाया जा सकता है. बता दें कि अनुराग जैन लगातार मुख्यमंत्री के संपर्क में थे, वह दो बार उनसे मुलाकात भी कर चुके हैं.

Anurag Jain will be new Chief Secretary of MP
अनुराग जैन होंगे एमपी के नए मुख्य सचिव

By

Published : Nov 7, 2022, 4:28 PM IST

Updated : Nov 7, 2022, 6:09 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के अगले मुख्य सचिव का रास्ता साफ हो गया है. सूबे के मुख्य सचिव का पद अनुराग जैन संभालेंगे. मौजूदा समय में प्रधानमंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव के रूप में सूचना प्रौद्योगिकी संचार कृषि खाद्य और उपभोक्ता मामलों की जिम्मेदारी संभाल रहे अनुराग जैन की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ दो बार मुलाकात हो चुकी है. पिछले दिनों वह सीएम से दिल्ली में मिले थे और उसके बाद दीपावली के दौरान भोपाल आगमन पर अनुराग जैन परिवार सहित मुख्यमंत्री चौहान से मिलने पहुंचे थे. प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस इसी महीने सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं, वह ना तो एक्सटेंशन लेंगे और ना ही किसी अन्य पद पर पुनर्वास लेंगे.

MP Search for New CS: मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस हो रहे हैं रिटायर, दौड़ में हैं ये अधिकारी

पीएम कार्यालय में महत्वपूर्ण पद संभाल रहे जैन:1989 बैच के आईएएस अधिकारी अनुराग जैन वित्त विभाग में अपर मुख्य सचिव रह चुके हैं. वह वित्तीय प्रबंधन के अच्छे जानकार माने जाते हैं, उन्होंने प्रदेश की राजधानी भोपाल में कलेक्टर से लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय तक अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. मौजूदा समय में वे प्रधानमंत्री के संयुक्त सचिव के रूप में सूचना प्रौद्योगिकी संचार कृषि उपभोक्ता मामले, रसायन और उर्वरक संचार और सूचना प्रौद्योगिकी जैसे कई मंत्रालयों के समन्वय की जिम्मेदारी देख रहे हैं. केंद्रीय वित्त मंत्रालय में संयुक्त सचिव के रूप में उन्हें प्रधानमंत्री जनधन योजना की अवधारणा का श्रेय दिया जाता है.

15 नवंबर को हो सकती है ताजपोशी: प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस इसी माह रिटायर्ड होने जा रहे हैं वे मुख्यमंत्री के सबसे भरोसेमंद अफसर माने जाते रहे हैं. लेकिन इसके बाद भी उन्होंने रिटायरमेंट के बाद किसी अन्य विभाग में पुनर्वास नहीं लिया है. उधर IAS अनुराग जैन की मुख्य सचिव पद पर नियुक्ति लगभग तय मानी जा रही है. माना जा रहा है कि 15 नवंबर को उनको मुख्य सचिव कार्यालय में OSD बनाया जा सकता है.

Last Updated : Nov 7, 2022, 6:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details