भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भोपाल और इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट के विस्तार करने के निर्देश दिए है. सीएम कमलनाथ ने भोपाल मेट्रो को मंडीदीप और एयरपोर्ट तक बढ़ाने का फैसला किया है, तो वहीं इंदौर मेट्रो को पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र तक बढ़ाया जाएगा. मेट्रो के संचालक मंडल की सीएम कमलनाथ के साथ हुई बैठक में ये फैसला लिया गया है.
भोपाल और इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट का होगा विस्तार, सीएम कमलनाथ ने दिए निर्देश - bhopal news
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भोपाल और इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट का विस्तार करने का आदेश दिए है. भोपाल मेट्रो को मंडीदीप और एयरपोर्ट, इंदौर मेट्रो को पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र तक पहुंचाने का फैसला लिया है.
![भोपाल और इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट का होगा विस्तार, सीएम कमलनाथ ने दिए निर्देश](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4492094-thumbnail-3x2-metro.jpg)
मुख्यमंत्री ने निर्धारित समय सीमा को कम करते हुए प्रोजेक्ट को शीघ्र पूरा करने के आदेश दिए है. साथ ही इसके निर्माण प्रक्रिया की अवधि को एक बार फिर से परीक्षण करने के निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में मेट्रो परियोजना अनुभव और अपनाई गई प्रक्रिया का भोपाल- इन्दौर के प्रोजेक्ट में लाभ लें. वहां अपनायी गई तकनीक का उपयोग करें. इससे हमारे कार्य में गति आएगी. बैठक में नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह और लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के अलावा मुख्य सचिव एसआर मोहंती और अन्य आला अधिकारी मौजूद रहे.