Amit Shah In Bhopal: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे भोपाल, गरीब कल्याण महाभियान का करेंगे शुभारंभ, सरकार के कार्यकाल का जारी होगा रिपोर्ट कार्ड
आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश दौरे पर हैं. वह राजधानी भोपाल पहुंच गए हैं. वह भोपाल में गरीब कल्याण महा अभियान का शुभारंभ करेंगे. BJP सरकार के चार कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे. इसके बाद ग्वालियर में प्रदेश कार्यसमिति बैठक को सम्बोधित करेंगे.
भोपाल दौरे पर अमित शाह
By
Published : Aug 20, 2023, 10:00 AM IST
|
Updated : Aug 20, 2023, 12:38 PM IST
भोपाल।केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दोपहर 12ः10 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचे. केंद्रीय गृह अमित शाह के भोपाल आगमन पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राजकीय विमानतल पर पुष्प गुच्छ भेंट कर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया. गृह मंत्री अब से कुछ समय पश्चात कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में गरीब कल्याण महाअभियान का शुभारंभ एवं रिपोर्ट कार्ड का विमोचन करेंगे. अमित शाह दोपहर 2.40 बजे भोपाल एयरपोर्ट से ग्वालियर के लिए रवाना होंगे, वे 3:35 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे. शाह 3.55 बजे अटल बिहारी वाजपेयी सभागार, जीवाजी विश्वविद्यालय पहुचंकर पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति बैठक को सम्बोधित करेंगे. शाम 5.30 बजे होटल आदित्याज में आयोजित संगठनात्मक बैठकों में शामिल होंगे. रात्रि 7.45 बजे ग्वालियर से दिल्ली प्रस्थान करेंगे.
भाजपा का रिपोर्ट कार्ड
गरीब कल्याण महाभियान का शुभारंभ:विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की एमपी पर नजर है. पीएम मोदी हाल ही में सागर आए थे और संत रविदास लोक के लिए भूमि पूजन किया था. अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भोपाल आ रहे हैं, शाह गरीब कल्याण महाभियान का शुभारंभ करेंगे. जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा सहित अन्य भाजपा नेता शामिल होंगे.
बीजेपी सरकार के चार साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड रखेंगे:केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार के चार कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखेंगे. जिसमें युवा, किसान, गरीब, अनुसूचित जाति-जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अधोसंरचना विकास से लेकर अन्य क्षेत्रों में जो विकास के काम हुए हैं, उन्हें बताया जाएगा. इस बार भी बीजेपी चुनावों में विकास के मुद्दों पर जनता के बीच जाने की तैयारी में है. केंद्र सरकार के सहयोग से प्रदेश ने हर क्षेत्र में प्रगति की है, विकास का यह प्रगति रिपोर्ट कार्ड विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा.
किन मुद्दों पर आधारित होगा रिपोर्ट कार्ड:बीजेपी सरकार के चार कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड एक महीने से तैयार हो रहा था. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के निर्देश पर एक माह पहले से रिपोर्ट कार्ड तैयार करने में अधिकारी जुटे हुए थे. मुख्यमंत्री सचिवालय इसकी मानिटरिंग कर रहा था, मंत्रालय के अधिकारियों की माने तो वर्ष 2003 से लेकर 2018 और मार्च 2020 से लेकर अब तक प्रदेश में जो काम हुए हैं. उसका रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखा जाएगा. इसमें 2003 तक रही कांग्रेस सरकार और उसके बाद भाजपा सरकार के कामकाज की तुलना भी रहेगी. 15 माह में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के कामकाज का भी ब्योरा तैयार किया गया है.
इस बार भी नरोत्तम मिश्रा करेंगे अगुवाई:अमित शाह की भोपाल और ग्वालियर में अगवानी के लिए प्रदेश के दो मंत्रियों को "मिनिस्टर इन वेटिंग" बनाया गया है. भोपाल में राज्य के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा और ग्वालियर में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट शाह की अगवानी करेंगे.
भूपेंद्र सिंह को मिनिस्टर्स इन वेटिंग में शामिल नहीं किया:पीएम मोदी के दौरे के दौरान भूपेंद्र सिंह को मिनिस्टर से वेटिंग में शामिल किया गया था. लेकिन भूपेंद्र सिंह के खिलाफ लोकायुक्त में मामला दर्ज किया गया है. लिहाजा पीएमओ की तरफ से उनके नाम को अलग कर दिया गया और उनकी जगह दूसरे मंत्री को मिनिस्टर इन वेटिंग में रखा गया. इसी तरह भोपाल में अमित शाह के आगमन पर मंत्री भूपेंद्र सिंह नहीं बल्कि डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा अगवानी करेंगे. ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट को ग्वालियर की जिम्मेदारी दी गई है. तो ऐसे में भोपाल प्रभारी मंत्री के नाते भूपेंद्र सिंह को भी आगवानी की जिम्मेदारी दी जा सकती थी, उनको अमित शाह की आगवानी में शामिल नहीं किए जाने पर कांग्रेस ने तंज कसा है. कांग्रेस का कहना है कि ''बीजेपी सिर्फ दिखावा करती है और यदि बीजेपी खुद को दूध का धुला बताती है तो ऐसे भ्रष्ट मंत्री के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं करती.''