भोपाल।30 सितंबर को भोपालवासी फाइटर प्लेंस के एयर शो का नजारा भोपाल में ही देख सकेंगे, इसको लेकर सभी तैयारियां भी लगभग पूरी कर ली गई है. भोपाल के बड़े तालाब पर इस एयर शो का आयोजन होगा, एयरफोर्स के सहयोग से इस रोमांचक कर देने वाले आयोजन के लिए बड़ी झील पर सभी तैयारियां भी लगभग पूरी की जा रही है.
भोपाल एयर शो में राजनाथ सिंह होंगे शामिल:एयर शो को भोपाल की बड़ी झील के साथ वीआइपी रोड पर भी लोग इसे खड़े होकर आसानी से देख सकेंगे, जिसके लिए एंट्री मुफ्त रखी गई है. इस एयर शो के लिए मुख्य रूप से देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई वीआईपी शामिल हो रहे हैं. ऐसा आयोजन पहली बार होगा, जिसमें एयरफोर्स के जांबाज जवान भोपाल की बड़ी झील पर अपने एयर शो के करतब दिखाएंगे.
50 फाइटर प्लेनऔर 17 से 18 बैकअप में:इस एयर शो के लिए खास तौर से 50 फाइटर प्लेन बड़े तालाब के ऊपर से करतब दिखाते हुए गुजरेंगे, यह आगरा, गाजियाबाद और ग्वालियर के एयरवेज से उड़ान भरकर भोपाल पहुंचेंगे. आयोजन से जुड़ी जानकारी देते हुए कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि "50 फाइटर प्लेन बड़े तालाब के ऊपर से करतब दिखाएंगे, दूसरी और बैकअप में 17 से 18 फाइटर प्लेनों को भी एयरफोर्स के अधिकारियों ने रखा है. अगर इस बीच किसी भी प्लान में कोई खराबी आती है तो इन बैकअप प्लेन का सहारा लिया जाएगा."