भोपाल।राजधानी भोपाल मेंएयर शो के दौरान हादसा हो गया. घटना भोपाल के रेत घाट की है, जो कि राजा भोज पुल के नजदीक बना हुआ है. दरअसल एयर शो देखने के लिए पुराने शहर के लोग रेत घाट पर बने एक टीन शेड के ऊपर चढ़कर बैठ गए. एयर शो के शुरू होते समय ताे दिक्कत नहीं आई, लेकिन जैसे ही शो शुरू हुआ तो लोगों की संख्या बढ़ने लगी और अधिक लेागों के चढ़ने से अधिक वजन हो गया. चूंकि छत टीन शेड की थी तो अधिक वजन नहीं झेल पाई और भरभराकर गिर गई.
टीन शेड पर चढ़ गए लोग: ईटीवी भारत के पास मौजूद वीडियो में साफ दिख रहा है कि लोगों ने एयर शो देखने के लिए टीम की छत पर एक के बाद एक चढ़ना जारी रखा. जैसे ही जरूरत से ज्यादा वजन हुआ तो छत बीच में से धसक गई और छत पर मौजूद सभी लोग एक दूसरे के ऊपर गिर गए. जिन लोगों को चोट आई उनमें कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. इतना ही नहीं कई महिलाएं जाम में फंसने के बाद बेहोश भी हो गईं. सुबह करीब 11.30 बजे कार्यक्रम खत्म हुआ तो एकदम से भीड़ ने अपने घर के लिए चलना शुरू कर दिया. चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई और लोग एक दूसरे पर चढ़ने लगे.