मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में कोरोना ने बरपाया कहर, इंदौर से भी ज्यादा एक्टिव केस राजधानी में आए सामने - भोपाल कोरोना संक्रमित केस

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस राजधानी भोापल में सामने आए हैं. जिसके बाद राजधानी में कोरोना एक्टिव केस इंदौर से भी ज्यादा हो गए हैं.

corona
corona

By

Published : Jul 30, 2020, 8:42 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण के मामलों में पिछले एक महीने में तेजी से वृद्धि हुई है. एक्टिव केस के मामले में अब भोपाल प्रदेश का नंबर वन जिला हो गया है. बता दें, भोपाल में एक्टिव केस अब इंदौर से ज्यादा हो गए हैं.

राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक इंदौर जिले में कोरोना के एक्टिव केस 2016 हैं, जबकि भोपाल जिले में 2023 हो गए हैं. हालांकि कुल संक्रमितों की संख्या में अभी भी इंदौर जिले में सबसे ज्यादा है. इंदौर में टोटल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 7132 है, जबकि भोपाल में 5872 है. मध्य प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 30134.

ये भी पढ़ें-दिल्ली- यूपी के बाद भोपाल में भी होगा एंटीजन टेस्ट, प्राइवेट हॉस्पिटल में करा सकेंगे इलाज

प्रदेश में बुधवार को 917 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जबकि 14 मरीजों की मौत भी हुई है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 844 हो गया है. अब तक प्रदेश में 20,934 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 8356 एक्टिव केस हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details