भोपाल।कलेक्टर आशीष सिंह ने एनजीटी द्वारा निर्देशित लोकेशन से अतिक्रमण हटाने के संबंध में अफसरों से चर्चा कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इस दौरान वन विभाग के डीएफओ आलोक पाठक, भोपाल निगम आयुक्त फ़्रेंक नोबल ए, एडीएम हरेन्द्र नारायण सहित वन विभाग, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, सीपीए सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. बता दें कि भोपाल के अधिकांश इलाकों में अवैध कब्जों की भरमार है. नगर निगम के कर्मचारी पैसे लेकर अतिक्रमण को बढ़ावा देते हैं.
सबसे ज्यादा अतिक्रमण अयोध्या बायपास पर :कलेक्टर ने संबंधित विभाग नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, सीपीए एवं वन विभाग के अधिकारियों से दल बनाकर एनजीटी के निर्देशों का पालन करते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने बताया कि एनजीटी द्वारा जारी निर्देश में ग्रीन बेल्ट एरिया में सर्वाधिक अतिक्रमण लोकेशन अयोध्या नगर बायपास रोड पर स्थित हैं. इसके साथ नीलबड़ से मुगालिया छाप, पटेल नगर बायपास से 11 मील रोड, करोंद बायपास रोड भानपुरा चौराहा से आशाराम बापू चौराहा पर बड़ी संख्या में अतिक्रमण हैं.