मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एनजीटी की फटकार के बाद भोपाल में 692 जगहों से हटेंगे अतिक्रमण, कलेक्टर ने दिए निर्देश - ज्यादा अतिक्रमण अयोध्या बायपास पर

राजधानी भोपाल में एनजीटी की फटकार के बाद ग्रीन बेल्ट एरिया की 692 लोकेशन से अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश का पालन करने के लिए संबंधित विभागों की बैठक ली.

encroachments removed from 692 places in Bhopal
एनजीटी की फटकार के बाद भोपाल में 692 जगहों से हटेंगे अतिक्रमण

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 24, 2023, 10:49 AM IST

भोपाल।कलेक्टर आशीष सिंह ने एनजीटी द्वारा निर्देशित लोकेशन से अतिक्रमण हटाने के संबंध में अफसरों से चर्चा कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इस दौरान वन विभाग के डीएफओ आलोक पाठक, भोपाल निगम आयुक्त फ़्रेंक नोबल ए, एडीएम हरेन्द्र नारायण सहित वन विभाग, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, सीपीए सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. बता दें कि भोपाल के अधिकांश इलाकों में अवैध कब्जों की भरमार है. नगर निगम के कर्मचारी पैसे लेकर अतिक्रमण को बढ़ावा देते हैं.

सबसे ज्यादा अतिक्रमण अयोध्या बायपास पर :कलेक्टर ने संबंधित विभाग नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, सीपीए एवं वन विभाग के अधिकारियों से दल बनाकर एनजीटी के निर्देशों का पालन करते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने बताया कि एनजीटी द्वारा जारी निर्देश में ग्रीन बेल्ट एरिया में सर्वाधिक अतिक्रमण लोकेशन अयोध्या नगर बायपास रोड पर स्थित हैं. इसके साथ नीलबड़ से मुगालिया छाप, पटेल नगर बायपास से 11 मील रोड, करोंद बायपास रोड भानपुरा चौराहा से आशाराम बापू चौराहा पर बड़ी संख्या में अतिक्रमण हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

पार्किंग व्यवस्था का निरीक्षण करवाएं :कलेक्टर ने कहा कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को संबंधित विभाग कॉर्डिनेट करके करेंगे. कलेक्टर आशीष सिंह ने नगर निगम को निर्देशित किया है कि पिछले 5 वर्षों में उनके द्वारा कमर्शियल निर्माण की जितनी अनुमति दी गई है एवं भविष्य में दी जानी है, उनमें पार्किंग व्यवस्था का निरीक्षण करवाएं और यह सुनिश्चित किया जाये कि पार्किंग स्पेस पार्किंग के लिए ही उपयोग हो. साथ ही यह भी देखा जाए कि सभी कमर्शियल निर्माण में पार्किंग प्रोविजन अनिवार्य है. इसी के बाद अनुमति दी जाए. उल्लंघन करने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details