मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal Crime News सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद महिला के साथ रहने लगा, शादी से मना करने पर रेप का केस दर्ज - शादी से मना करने पर रेप का केस दर्ज

भोपाल में एक तलाकशुदा महिला की दोस्ती फेसबुक पर महाराष्ट्र के व्यक्ति से हो गई. वह भोपाल आकर लिव इन में उसके साथ रहने लगा. इस दौरान शादी का झांसा देते हुए महिला का शारीरिक शोषण किया. पिछले दिनों जब उसने शादी करने से मना कर दिया तो महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से कर दी. पुलिस ने रेप का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

woman filed rape case for refusing marry
शादी से मना करने पर रेप का केस दर्ज

By

Published : Dec 2, 2022, 7:49 PM IST

भोपाल।भोपाल के मिसरोद थाने के थाना प्रभारी रासबिहारी शर्मा ने बताया कि बागसेवनिया इलाके में रहने वाली 55 साल की महिला एक निजी स्कूल में शिक्षिका है. करीब बीस साल पहले उसका अपने पति से तलाक हो चुका है. साल 2019 में उसकी दोस्ती फेसबुक के माध्यम से महाराष्ट्र निवासी विजय नरसले से हो गई. वर्ष 2020 में लॉकडाउन के दौरान वह महिला से मिलने के लिए भोपाल आया था. उसने कोरलवुड कॉलोनी के एक मकान में महिला को मिलने बुलाया, यहां विजय ने महिला के साथ उसकी मर्जी के बगैर शारीरिक संबंध बना लिए.

Ujjain Rape Case इलाज के बहाने जंगल में बहु से दुष्कर्म, वीडियो वायरल होने के बाद केस दर्ज

महिला से कई बार मारपीट की :ज्यादती करने के बाद उसने महिला को शादी का झांसा दिया. इसके बाद में आरोपी भोपाल आने जाने लगा और महिला के घर ही रुका करता था. पिछले कई दिनों से वह महिला के साथ लिव इन में उसी के घर में रह रहा है. महिला जब भी शादी की बात कहती थी तो कोई न कोई बहाना बनाकर टाल देता था. पिछले दिनों महिला ने शादी के लिए दबाव डाला तो विजय ने उसके साथ मारपीट कर दी. शराब के नशे में उसने कई बार महिला के साथ मारपीट की. हाल ही में जब विजय ने शादी करने से मना कर दिया तो महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details