मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रशासन के दल ने पार्वती नदी के डूब क्षेत्र का किया दौरा, निचले इलाकों में न रहने की दी सलाह - submerged area of Parvati river

राजधानी भोपाल में पिछले 48 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. ऐसे में प्रशासन के दल ने पार्वती नदी के डूब क्षेत्र और नजीराबाद के गांव के किसानों की फसल का निरीक्षण किया और किसानों को पार्वती नदी में उफान होने की स्थिति में निचले इलाकों में न रहने की सलाह भी दी. पढ़िए पूरी खबर..

प्रशासन के दल ने पार्वती नदी के डूब क्षेत्र का किया दौरा
प्रशासन के दल ने पार्वती नदी के डूब क्षेत्र का किया दौरा

By

Published : Aug 30, 2020, 4:14 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में पिछले 48 घंटे से लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से नदी-नाले और डैमों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. निचले इलाकों और डूब क्षेत्र में जलभराव की स्थिति निर्मित हो रही है. बैरसिया की बॉर्डर पर स्थित पार्वती नदी जो कि भोपाल जिले और राजगढ़ जिले की सीमा पर स्थित है, यहां के दर्जनों गांव पार्वती नदी के किनारे बसे हुए हैं.

2 दिन से हो रही बैरसिया में बारिश की वजह से पार्वती नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है और पार्वती नदी खतरे के निशान पर आ गई है. इसको लेकर किसान लगातार एसडीएम और प्रशासन से मदद की मांग कर रहे हैं.

इसके बाद प्रशासन के दल ने पार्वती नदी के डूब क्षेत्र और नजीराबाद के गांव के किसानों की फसल का निरीक्षण किया. दल में बैरसिया एस डीएमआरएन श्रीवास्तव, तहसीलदार राजेंद्र पवार और नायब तहसीलदार आदित्य जंघेला सहित राजस्व अमला मौजूद था.

निरीक्षण दल ने पर्वती नदी किनारे बसे गांवों और नजीराबाद क्षेत्र में जाकर दौरा किया और किसानों की समस्याएं सुनीं. इस दौरान एसडीएम ने लोगों को सलाह दी की जब नदी उफान पर हो तो उस समय निचले इलाकों में ना रहें. वहीं एसडीएम ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस को भी निर्देश दिए कि पूरी चौकसी बरती जाए और हर परिस्थिति के लिए तैयार रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details