मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एंटी माफिया अभियान के तहत प्रशासन की कार्रवाई, तीन बदमाशों के अवैध निर्माण जमींदोज

राजधानी भोपाल में गुंडे-बदमाशों के अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में तीन बदमाशों के के अवैध कब्जे को जमींदोज किया गया.

Bhopal
एंटी माफिया अभियान के तहत प्रशासन की कार्रवाई

By

Published : Dec 20, 2020, 7:31 PM IST

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देशों पर प्रदेश भर में एंटी माफिया अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत प्रदेश के हिस्ट्रीशीटर बदमाश और भू माफियाओं पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में भोपाल के कुख्यात बदमाश नफीश अदालत उर्फ मुर्गी, जकीर, अख्तर और लल्लु उर्फ रईस के अवैध निर्माण को प्रशासन ने जमींदोज कर दिया.

अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का बुल्डोजर

अशोका गार्डन क्षेत्र का आदतन अपराधी अख्तर चोरी और अन्य प्रकरणों में जेल सजा काट रहा है. जिसके खिलाफ अलग-अलग थानों मे कुल 75 प्रकरण दर्ज हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने भोपाल रायसेन रोड पर विद्युत कॉलोनी के बाहर व्यवसायिक दुकान बना रखी थी. जिसमें बदमाश चोरी का माल रखकर बेचने और खरीदने का काम किया करते थे. सूचना के बाद प्रशासन की टीम ने 25 लाख रुपए के अवैध निर्माण को ध्वस्त किया.

कुख्यात बदमाश अख्तर के सगे भाई लल्लु उर्फ रईस पर कुल 84 प्रकरण दर्ज हैं. बदमाश जुआ, सट्टा खिलाने का आदतन अपराधी और थाने का निगरानी बदमाश है. इसने भी औद्योगिक क्षेत्र में मारूती रिपेयरिंग शॉप की जमीन पर अवैध कब्जा किया था, जहां उसने एक दुकान बनाई थी. सूचना के आधार पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 5 लाख रूपए के अवैध निर्माण को ध्वस्त किया.

करोड़ों की सरकारी जमीन को कराया मुक्त

थाना एमपी नगर जोन-1 के बीचों बीच थाना हाजा के कुख्यात गुण्डा बदमाश नफीस उर्फ अदालत ने शासकीय भवनों के बीच करोड़ों की जमीन पर कब्जा कर रखा था. वहीं अदालत पर जुआ, सट्टा खिलवाने के लगभग 25 अपराध दर्ज हैं. प्रशासन ने सरकारी जमीन से बदमाश के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details