भोपाल।फिल्म अग्निपथ में रितिक रोशन की बहन का किरदार निभाकर बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली अदाकारा कनिका तिवारी मूल रूप से भोपाल की रहने वाली हैं. गुरूवार को कनिका जा पहुंची वल्लभ नगर दो की आंगनवाड़ी केंद्रों में (Actress Kanika Tiwari reached Anganwadi). यहां बच्चों से मुलाकात की और उनके साथ गेम खेले. उन्होंने कहा कि ''अपने काम के साथ समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को भी निभाना जरूरी है और जरूरतमंद बच्चों को शिक्षित करने के काम से जुड़ने की मेरी इच्छा थी''. कनिका एक निजी समाजसेवी ग्रुप द्वारा किए जा रहे सतत प्रयासों को देखकर इस मुहिम से जुड़ी.
बच्चों के चेहरों पर आई खुशी: कनिका तिवारी ने इन जरूरतमंद बच्चों के चेहरों पर खुशी और मुस्कुराहट देखकर कहा कि ''हम सब को मिलकर अपने समाज के अलग-अलग वर्गों को सशक्त एवं शिक्षित करने की दिशा में सतत प्रयास करने चाहिए''. उन्होंने सक्रिय सहयोग प्रदान करने की इच्छा जाहिर की. यह आगनबाड़ी समाज सेवी संगठन ने प्ले स्कूल में बदलने के मिशन के तहत गोद ली है. इसी कड़ी में आगनबाड़ी केंद्र पर पंजीकृत बच्चों को एक जैसे स्कूल बैग एवं पाठन सामग्री वितरित की गई. ग्रुप के अध्यक्ष मुन्नवर खान ने बताया कि ''जनवरी महीने में ही यहां स्थित तीनों आगनबाड़ी के पंजीकृत एवं नियमित रूप से आ रहे बच्चों को यूनिफॉर्म वितरित किए. साथ ही समय-समय पर इन बच्चों के लिए शिक्षा सामग्री एवं पोषण आहार भी वितरित किया जाता है. इस परिसर को प्ले स्कूल की तर्ज पर तैयार किए जाने का प्रयास ग्रुप द्वारा किया जा रहा है''.
Also Read: इन खबरों पर भी डालें एक नजर |