मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal Accident: रॉन्ग साइड से आ रही बाइक को डंपर ने मारी टक्कर, देवर-भाभी की मौत

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. डंपर ने रॉन्ग साइड से आ रही बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में एक महिला और पुरुष की मौके पर मौत हो गई. जबकि उनके साथ गाड़ी पर बैठी युवती का इलाज अस्पताल में चल रहा है. हादसे के बाद लोगों ने रोड जाम कर हंगामा कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है.

Dumper hit bike in bhopal
भोपाल में सड़क हादसे में 2 की मौत

By

Published : Apr 17, 2023, 4:17 PM IST

Updated : Apr 17, 2023, 4:30 PM IST

भोपाल में सड़क हादसे में 2 की मौत

भोपाल।राजधानी भोपाल केनीलबड़ इलाके में आज सोमवार सुबह तेज रफ्तार डंपर ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. टक्कर मारने के बाद चालक डंपर लेकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन स्थानीय लोगों ने पीछा कर डंपर को तो रोक लिया लेकिन ड्राइवर भाग निकला. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा जांच शुरू कर दी.

रांग साइड से आ रही थी बाइक: भोपाल के रातीबड़ थाने के थाना प्रभारी जय हिंद शर्मा ने बताया कि ''धनसिंह धानक बरखेड़ी के पास रहता था. सोमवार सुबह लगभग 7 बजे धनसिंह अपनी भाभी पूजा बाई तथा 19 साल की भतीजी को कॉलेज छोड़ने के लिए घर से निकला था. वह दोनों नीलबड़ के एक निजी कॉलेज में साफ-सफाई का काम करती हैं. घर से लगभग 20 मीटर दूरी पर ही सड़क पार करने के लिए एक कट प्वाइंट है. वह रोज की तरह रॉन्ग साइड से कट प्वाइंट जा रहा था. इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उसे चपेट में ले लिया और काफी दूर तक बाइक डंपर के अगले पहिये में फंस कर चली गई.''

Also Read: हादसों की अन्य खबरें पढ़ें

गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम: इस हादसे में धन सिंह व उसकी भाभी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि भतीजी गंभीर रुप से घायल हुई है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. हादसे के बाद चालक डंपर लेकर मौके से भाग गया था. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने डंपर को कुछ किलोमीटर दूर से पीछा कर पकड़ा है. मोटरसाइकिल अगले पहिये में फंसने से डंपर का अगला टायर फट गया जिससे वह रुक गया था. इसी बीच स्थानीय लोगों ने रोड पर चक्का जाम कर लिया और काफी देर तक हादसे को लेकर हंगामा करते रहे. दो से तीन घण्टे की मशक्कत के बाद पुलिस लोगों को रोड से हटा सकी. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Apr 17, 2023, 4:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details