भोपाल।राजधानी के उपनगर संत हिरदाराम नगर बैरागढ़ में वाहनों की चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मचारियों के साथ दुर्घटना घट गई. दरसअल सीहोर से भोपाल तरफ जा रही कार ने वाहनों की चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मचारियों को अपनी चपेट में ले लिया. अचानक हुए हादसे में पुलिस कर्मियों को संभलने का मौका भी नहीं मिला. घटना में एएसआई और दो प्रधान आरक्षक समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पुलिस के बड़े अधिकारी पहुंच गए थे.
कार ने मारी पुलिसकर्मियों को टक्कर: बैरागढ़ थाने के थाना प्रभारी डीपी सिंह ने बताया कि ''मंगलवार शाम को नियमित रूप से होने वाली वाहन चेकिंग के दौरान अचानक एक हादसा हो गया. पुलिसकर्मी संत हिरदाराम की कुटिया के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान सीहोर से आ रही तेज रफ्तार कार (एमपी 04 जेडजी 2064) ने उन्हें चपेट में ले लिया. अचानक हुए इस हादसे में वाहन चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों को संभलने का मौका भी नहीं मिला. दुघर्टना में थाने के एएसआई दयाराम प्रधान, आरक्षक राम सिंह और रतिराम घायल हो गए.''