भोपाल।सतना के मैहर में 11 साल की मासूम के साथ हुई हैवानियत के अलावा प्रदेश में हो रही रेप की घटनाओं को लेकर भोपाल में रोशनपुरा चौराहे पर आम आदमी पार्टी ने भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कानून व्यवस्था के मामले में प्रदेश की भाजपा सरकार को नाकाम करार दिया. कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक तौर पर जोर-जोर से तालियां बजाकर सोई हुई प्रदेश सरकार को नींद से भी जगाया.
एमपी में महिलाएं असुरक्षित :रोशनपुरा चौराहे पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता एकजुट हुए और उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई. आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रमाकांत पटेल ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा राज में कोई भी सुरक्षित नहीं है. खासतौर पर महिलाओं, बेटियों के लिए तो मध्य प्रदेश बिलकुल भी सुरक्षित नहीं हैं. रोजाना कहीं न कहीं से रेप और छेड़खानी की घटना सुनने को मिलती है. उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है.