मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Aam Aadmi Party Protest: मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में सड़कों पर उतरे आप कार्यकर्ता, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Aam Aadmi Party Protest

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में भोपाल में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यालय का घेराव किया. पुलिस ने उन्हें वहीं से हिरासत में ले लिया. वहीं आप के प्रदर्शन पर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि दिल्ली की आप सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. भ्रष्टाचार का राजनीतिकरण करना ठीक नहीं है.

AAP workers protest in Bhopal
भोपाल में आप कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

By

Published : Feb 27, 2023, 3:49 PM IST

Updated : Feb 27, 2023, 6:58 PM IST

भोपाल में आप कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

भोपाल।दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है. इसी सिलसिले में भोपाल में आप समर्थक और पार्टी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी मुख्यालय के सामने हाथों में हथकड़ी पहनकर अनूठे अंदाज में अपना विरोध जताया औरए मनीष सिसोदिया की रिहाई को लेकर प्रदर्शन किया. केंद्र की बीजेपी सरकार के विरोध में नारेबाजी कर रहे आप कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बीजेपी कार्यालय से हटाया तो वे बिट्टन मार्केट की और नारेबाजी करते हुए कूच करने लगे. जिन्हें पुलिस ने सुभाष स्कूल चौराहे के पास ही रोक कर गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि वे शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर मनीष सिसोदिया की रिहाई की मांग कर रहे थे. लेकिन बीजेपी सरकार की तानाशाही के चलते उन्हें प्रदर्शन करने से रोका जा रहा है.

बीजेपी मुख्यालय पर भारी पुलिस बल तैनात:बीजेपी दफ्तर के बाहर पहुंचे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता को रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. आप का प्रदर्शन लगातार प्रदेश में हो रहा है, हाथों में पोस्टर लेकर आप कार्यकर्ता पहुंचे. जिसमें लिखा था शिक्षा मंत्री 'तुझे सलाम'. वहीं बीजेपी सरकार प्रदर्शन को लेकर आप पर सवाल खड़ा कर रही है.

Also Read:इन खबरों पर भी डालें एक नजर

मंत्री भूपेंद्र सिंह बोले-भ्रष्टाचार का राजनीतिकरण करना गलत:मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि दिल्ली की आप सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. भ्रष्टाचार का राजनीतिकरण करना ठीक नहीं है. शराब घोटाले पर केजरीवाल और सिसोदिया चुप हैं. सिसोदिया कहते हैं कि वे अच्छे शिक्षा मंत्री हैं. अच्छे शिक्षा मंत्री को क्या लूट का लाइसेंस मिल जाता है. बता दें कि सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रही है और बीजेपी के दफ्तर के बाहर घेराव कर रही हैं. वहीं दिल्ली में आम आदमी पार्टी के दफ्तर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.

Last Updated : Feb 27, 2023, 6:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details