भोपाल।कोलार पुलिस थाना निरीक्षक चंद्रकांत पटेल ने बताया कि एक पड़ोसी ने लड़की के माता-पिता को सूचित किया कि गुरुवार शाम को आरोपी व्यक्ति के घर से उनकी बेटी के रोने की आवाज आ रही है. बच्चे की मां तुरंत उस व्यक्ति के घर पहुंची और उसे अपनी बेटी का यौन उत्पीड़न करते देखकर चौंक गई. पुलिस को तुरंत सूचित किया गया और बच्ची ने अपनी मां की मदद से संकेतों के माध्यम से पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई.
आरोपी नशे में था : पीड़िता ने इशारों में बताया कि आरोपी उसे खेलने के बहाने अपने घर में ले गया. पुलिस का कहना है कि पाया गया कि आरोपी नशे में था. इसी दौरान उसने ये अपराध किया था. पुलिस ने शुक्रवार को कोलार क्षेत्र में आरोपी व्यक्ति के अवैध रूप से निर्मित घर को ध्वस्त कर दिया. मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार अपराधियों के अवैध मकान को ध्वस्त कर रही है. जिससे अपराधियों में कड़ा संदेश जाए.