मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal 501 पंडितों ने किया 11008 बार हनुमान चालीसा का पाठ, पूरे वातावरण में घुली रामधुन - 11008 बार हनुमान चालीसा का पाठ

शनिवार का दिन भोपाल में खास बन गया, जब एक साथ 501 पंडितों ने लगातार ढाई घंटे तक करीब 26 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया. नीम करोरी बाबा भक्त मण्डल ने इस हनुमान चालीसा सामूहिक पाठ का आयोजन किया. पंडितों के अलावा भी बड़ी तादाद में यहां हनुमान भक्त जुटे और 11008 हनुमान चालीसा के पाठ का लक्ष्य पूरा किया. इस आयोजन का उद्देश्य यही कि नई पीढ़ी में आध्यात्म के संस्कार डाले जा सकें.

Bhopal 501 Pandits recited Hanuman Chalisa
501 पंडितों ने किया 11008 बार हनुमान चालीसा का पाठ

By

Published : Dec 17, 2022, 6:08 PM IST

भोपाल।सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ वातावरण में व्याप्त नकारात्मकता को खत्म करता है. भोपाल में शनिवार को लगातार ढाई घंटे तक हनुमान चालीसा का पाठ हुआ तो वातावरण में एक अलग प्रकार की धार्मिकता का रंग दिखने लगा. नीम करोरी बाबा भक्त मण्डल के इस आयोजन में शहर के कोने-कोने से हनुमान जी के भक्त इकट्ठे हुए.

Satna News: युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पढ़ा हनुमान चालीसा, कहा-निगम न बने भूत पिशाच

मंगलवार व शनिवार को बजरंगबली की आराधना :वैसे तो मंगलवार व शनिवार को राजधानी के मंदिरों में सुंदर कांड के पाठ चलते हैं. इसी के साथ कई जगहों पर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ भी किया जाता है. घरों में भी इन दो दिन हनुमानजी की तरह-तरह से भक्ति की जाती है. लेकिन शनिवार को जब 501 पंडितों ने लगातार ढाई घंटे तक करीब 26 बार किया हनुमान चालीसा का पाठ किया तो आसपास का पूरा माहौल हनुमान और राममय हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details