मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विशेष हेलीकॉप्टर से भोपाल पहुंचे 2 हजार 449 रेमडेसिविर इंजेक्शन

गंभीर रूप से कोरोना पीड़ित मरीजों के लिए रेमडेसिविर किसी संजीवनी से कम नहीं है. पूरे शहर के अस्पतालों में इसकी मांग बनी हुई है. इसी बीच इंदौर से रेमडेसिविर की तीन यूनिट हेलीकॉप्टर से भोपाल पहुंची.

Remadesi arrived in Bhopal from Indore
इंदौर से भोपाल पहुंचे रेमडेसिविर

By

Published : Apr 19, 2021, 1:27 PM IST

भोपाल।इंदौर से तीन यूनिट रेमडेसिविर इंजेक्शन की खेप भोपाल पहुंची. यह खेप विशेष हेलीकॉप्टर से दोपहर भोपाल पहुंची जिसमें 288 बॉक्स में 2 हजार 449 इंजेक्शन है. इसके अतिरिक्त प्रदेश के विभिन्न शहरों में प्लेन और चॉपर के जरिये रेमडेसीवीर इंजेक्सन पहुंचाया गया. जिसमें इंदौर में 3 हजार 585, भोपाल में 2 हजार 449, जबलपुर में 1 हजार 978, ग्वालियर में 960, होशंगाबाद में 370, रीवा में 411, सागर में 481, शहडोल में 305, उज्जैन में 1 हजार 316 और चंबल में 84 इंजेक्शन पहुंचाए गए.

लगातार बढ़ रही रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग

राजधानी भोपाल में इंजेक्शनों की आपूर्ति विशेष हेलीकॉप्टर द्वारा की गई. भोपाल में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते इस इंजेक्शन की मांग बहुत ज्यादा बढ़ रही है. प्रशासन पूरे प्रयास कर रहा है कि इसकी आपूर्ति जल्द से जल्द की जा सके. बता दे लंग्स में इंफेक्शन बढ़ने पर रेमडेसिविर के 6 डोज कोरोना पीड़ित को लगाए जाते है, वहीं गंभीर रूप से बीमार मरीजों की संख्या भी शहर में बढ़ी है जिसके चलते शहर के सभी अस्पतालों में इसकी मांग है. प्रशासन का कहना है कि जल्द से जल्द शहर में इंजेक्शन की आपूर्ति की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details