भोपाल। राजधानी में नए साल के जश्न की तैयारियां जोरों पर हैं. भोपाल के होटल और रिसॉर्ट तैयार हैं. आबकारी विभाग ने एफएल-5 लाइसेंस कैटेगरी के तहत करीब 150 लाइसेंस जारी किए हैं. वहीं महज दो लोगों ने लाइसेंस लेकर घर पर शराब पार्टी की तैयारी की है. इधर, नए साल की पूर्व संध्या पर शहर में शराब की खपत 50% तक बढ़ने की संभावना है. शहर में दिन में 5 करोड़ तक की शराब बिकने का अनुमान है. नए साल के जश्न के लिए सामान्यतः भोपाल में औसतन ढाई करोड़ रुपए की शराब बिकती है. शहर में शराब की 90 दुकानें हैं. आबकारी विभाग के अनुसार इस आयोजन के लिए करीब 150 होटल, ढाबा, रिसॉर्ट संचालकों ने होटल कैटेगरी के लाइसेंस लिए हैं. अफसरों का कहना है कि रविवार को आखिरी दिन लाइसेंस लेने वालों की संख्या 200 से अधिक हो सकती है.
पुलिस के 2 हजार से अधिक जवान तैनात होंगे :राजधानी में नए साल के जश्न को लेकर भोपाल पुलिस ने भी रात शहर में हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. इसके लिए पुलिस ने इस बार शहर में 200 स्थानों पर चेकिंग पॉइंट लगाए हैं और 2 हजार पुलिस के जवानों को सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है. इन सभी पॉइंटों पर रात 8 से देर रात 2 बजे तक सघन चेकिंग की जाएगी. करीब 60 स्थानों पर ब्रीथ एनालाइजर से चेकिंग होगी. शराब पीकर वाहन चलाते मिलने पर नया साल हवालात में मनाना पड़ेगा. पुलिस अधिकारियों ने नए साल का जश्न शांतिपूर्वक और परिवार के साथ मनाए जाने की अपील की है.