मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal पुलिस के 2 हजार जवान सड़कों पर तैनात रहेंगे, शराब पीकर वाहन चलाते मिले तो सीधे हवालात - नए साल के जश्न के लिए भोपाल भी तैयार

नए साल के जश्न के लिए भोपाल भी तैयार है. वहीं पुलिस (Bhopal Police alert) ने भी शांति बनाए रखने के लिए खास तैयारियां की हैं. भोपाल में पुलिस के 2 हजार जवान सड़कों पर तैनात रहेंगे. लोगों को सख्त हिदायत दी गई है कि अगर शराब पीकर वाहन चलाते मिलोगे तो हवालात में जाना पड़ेगा. इसके साथ ही हुड़दंग करने वालों पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी. पुलिस ने पूरे शहर में चेकिंग प्वाइंट्स बनाए हैं.

Bhopal 2 thousand police on roads warning
Bhopal पुलिस के 2 हजार सड़कों पर तैनात रहेंगे

By

Published : Dec 31, 2022, 10:27 AM IST

भोपाल। राजधानी में नए साल के जश्न की तैयारियां जोरों पर हैं. भोपाल के होटल और रिसॉर्ट तैयार हैं. आबकारी विभाग ने एफएल-5 लाइसेंस कैटेगरी के तहत करीब 150 लाइसेंस जारी किए हैं. वहीं महज दो लोगों ने लाइसेंस लेकर घर पर शराब पार्टी की तैयारी की है. इधर, नए साल की पूर्व संध्या पर शहर में शराब की खपत 50% तक बढ़ने की संभावना है. शहर में दिन में 5 करोड़ तक की शराब बिकने का अनुमान है. नए साल के जश्न के लिए सामान्यतः भोपाल में औसतन ढाई करोड़ रुपए की शराब बिकती है. शहर में शराब की 90 दुकानें हैं. आबकारी विभाग के अनुसार इस आयोजन के लिए करीब 150 होटल, ढाबा, रिसॉर्ट संचालकों ने होटल कैटेगरी के लाइसेंस लिए हैं. अफसरों का कहना है कि रविवार को आखिरी दिन लाइसेंस लेने वालों की संख्या 200 से अधिक हो सकती है.

पुलिस के 2 हजार से अधिक जवान तैनात होंगे :राजधानी में नए साल के जश्न को लेकर भोपाल पुलिस ने भी रात शहर में हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. इसके लिए पुलिस ने इस बार शहर में 200 स्थानों पर चेकिंग पॉइंट लगाए हैं और 2 हजार पुलिस के जवानों को सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है. इन सभी पॉइंटों पर रात 8 से देर रात 2 बजे तक सघन चेकिंग की जाएगी. करीब 60 स्थानों पर ब्रीथ एनालाइजर से चेकिंग होगी. शराब पीकर वाहन चलाते मिलने पर नया साल हवालात में मनाना पड़ेगा. पुलिस अधिकारियों ने नए साल का जश्न शांतिपूर्वक और परिवार के साथ मनाए जाने की अपील की है.

शहरभर में चेकिंग पॉइंट्स :भोपाल पुलिस ने आम जनता से अनुरोध किया है कि 31 दिसंबर को नशे की हालत में वाहन चलाने से बचें. शहरभर में चेकिंग पॉइंट्स लगाए गए हैं. जहां कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. शराब पीने और हुड़दंग मचाने तेज रफ्तार वाहन चलाने बगैर हेलमेट और सीटबेल्ट के वाहन चलाते मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल सड़कों पर तैनात रहेगा. सभी थानों की क्विक रिस्पांस फोर्स की टीमें भी मैदान में तैनात रहेंगी. इसके साथ ही प्रत्येक थाने में मोबाइल पार्टियां भी बनाई गई हैं, जो किसी भी घटना दुर्घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचेंगी.

Jabalpur नए साल के जश्न को लेकर अलर्ट, पर्यटन स्थलों पर पुलिस तैनात, हुड़दंगियों पर रहेगी कड़ी नजर

ट्रैफिक पुलिस अलर्ट :भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. नो पार्किंग में वाहन खड़े किए तो होगा चालान. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि साल के आखिरी दिन बाजारों रेस्टोरेंट और होटलों में भीड़ रहेगी. ऐसे में ट्रैफिक जाम की स्थिति बन सकती है. इसलिए लोगों को चाहिए कि वे अपने वाहन निर्धारित पार्किंग में ही खड़े करें. नो-पार्किंग और सड़क पर वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस के जवानों को तैनात किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details