मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal Fraud Case केंद्र की सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से 18 लाख ठगे - महिला से 18 लाख ठगे

राजधानी भोपाल के कोहेफिजा थाने में एक महिला की शिकायत पर एक शातिर ठग के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है. महिला ने शिकायत में बताया है कि शातिर ठग ने दो वर्ष पहले उसे केंद्र सरकार के एक अहम विभाग में संचालक के पद पर नियुक्ति दिलाने का झांसा देकर 18 लाख रुपये हड़प (18 lakh cheated from woman) लिए. उसके बाद से वह उसे लगातार नौकरी दिलाने का आश्वासन देता रहा. लेकिन आज तक उसे न नौकरी मिली और न ही पैसा वापस मिला. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश शरू कर दी है.

Bhopal Fraud Case
नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से 18 लाख ठगे

By

Published : Jan 7, 2023, 5:01 PM IST

भोपाल।भोपाल के कोहेफिजा थाने के सहायक उपनिरीक्षक दिनेश प्रताप ने बताया कि सीहोर की रहने वाली महिला रेखा रैकवार ने थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में उसने कहा है कि उसे काफी समय से नौकरी की तलाश थी और वह उच्च शिक्षित है. नौकरी की तलाश के दौरान उसने काफी जगहों अपना बायोडाटा भेजा था. इसी दौरान 8 फरवरी 2020 को उसके फोन पर सुकांतो दास चक्रवर्ती नाम के व्यक्ति ने संपर्क किया. सुकांतो ने महिला से फोन पर पहले उसकी शैक्षणिक जानकारी हासिल की और उसके बाद उसे मिलने के लिए भोपाल में एक होटल में बुलाया.

महिला को ऐसे लिया झांसे में :होटल में बातचीत के दौरान सुकांतो चक्रवर्ती ने महिला के शैक्षणिक दस्तावेज देखने के बाद कहा कि वह उसकी नौकरी केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले एक विभाग में संचालक के पद पर लगवा सकता है. चक्रवर्ती ने महिला से कहा कि इस नौकरी को हासिल करने के लिए उसे अच्छे पैसे चुकाने होंगे. केंद्र में नौकरी का नाम सुनते ही महिला भी लालच में आ गई और उसने बहुत ज्यादा जांच-पड़ताल ना करते हुए पैसे देने के लिए हामी भर दी. इसके लिए उसने 18 लाख रुपयो की मांग की.

फर्जी ज्वाइनिंग लेटर थमा दिया :नौकरी के लालच में रेखा रैकवार ने कोहेफिजा की एक होटल में रुके सुकांतो को पहली किश्‍त में 5 लाख 50 हजार रुपये दे दिए. इसके बाद रेखा ने सीहोर की एसबीआई बैंक से 4लाख 50हजार रुपये सुकांतो के खाते में आनलाइन ट्रांसफर किए और इसके बाद रेखा ने उसे आठ लाख रुपये और दिए. इस तरह टुकड़ों में उसने सुकांतो को 18 लाख रुपये दे दिए. पीड़ित रेखा ने बताया कि पैसे लेने के बाद बहुत दिनों तक जब उसकी नौकरी नहीं लगी तब उसने सुकांतो पर दबाव बनाना शुरू किया. इस पर सुकांतो ने उसे एक ज्वाइनिंग लेटर दिया.

Indore Fraud Case फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर इंश्योरेंस कंपनी से 11 लाख रुपए लिए, 2 डॉक्टर सहित 3 गिरफ्तार

फोन ही बंद कर दिया :ज्वाइनिंग लेटर के अनुसार उसकी नौकरी केंद्र सरकार के नेविगेशन डिपार्टमेंट में होनी थी. जब रेखा उस लेटर को लेकर विभाग में पहुंची तो उसे पता चला कि यह लेटर फर्जी है. इसके बाद रेखा को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ. रेखा ने लेटर कंफर्म होने के बाद सुकांतो को फोन किया तो उसने फोन उठाना बंद कर दिया. उसके बाद से लगातार उसका मोबाइल स्विच ऑफ जा रहा है. इसके बाद भी जब नौकरी नहीं लगी परेशान होकर रेखा ने थाने में शिकायत की. पुलिस ने इस पूरे मामले में जांच के बाद सुकांतो के खिलाफ धोखाधड़ी अमानत में खयानत करने का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुट गई है. इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि जल्द ही पुलिस सुकांतो को गिरफ्तार कर लेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details