मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चोरों के निशाने पर मोटरसाइकिल और सूने मकान-दुकान, बीते 29 दिन में 160 वारदात, इनमें 81 बाइक होंडा की

भोपाल में कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद भी चोरियों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. खासकर सूने मकान और होंडा कंपनी की मोटर साइकिलें चोरों की फेवरेट है. आलम यह है कि बीते 29 दिन में 160 से अधिक चोरियां शहर के 32 थाना क्षेत्रों में हुई हैं. चोरियाें के एक जैसे तरीके से शक है कि यह किसी एक ही गैंग का काम है.

bhopal theft cases
भोपाल चोरी के मामले

By

Published : Mar 30, 2023, 12:07 PM IST

भोपाल।एक कमिश्नर ऑफ पुलिस, दो एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस, 4 डीसीपी, 4 एडिशनल डीसीपी, 12 एसीपी और इसके बाद हर थाने में पुलिस बल. इतना सब कुछ होने के बाद भी भोपाल में लगातार चोरियां हो रही हैं. वह भी एक ही तरीके से. इसमें 2 पैटर्न सामने आए हैं. पहला ये है कि चोर सूने मकान और दुकानों को निशाना बना रहे हैं और दूसरा यह कि घर के बाहर खड़ी मोटर साइकिलें उनकी फेवरेट हैं. इनमें भी होंडा कंपनी की बाइक पर उनकी निगाह रहती है.

चोरी के बड़े मामले:

27 मार्च 2023:

  1. पिपलानी थाना क्षेत्र के राजीव नगर में ताला तोड़कर जेवर और नकदी चोरी हुई.
  2. मिसरोद थाना क्षेत्र में चोर आशिमा मॉल के सामने रखी गुमटी का ताला तोड़कर उसके भीतर रखा गैस सिलेंडर, भट्टी और दूसरा सामान चुरा ले गए.

27 मार्च 2023:

  1. अशोका गार्डन थाना क्षेत्र के सौभाग्य नगर में घर के सामने से हीरो होंडा मोटर साइकिल की चोरी.
  2. हनुमानगंज थाना क्षेत्र के इब्राहिम पुरा मेन रोड से हीरो होंडा मोटर साइकिल की चोरी.
  3. मंगलवारा थाना क्षेत्र की सब्जी मंडी मस्जिद के पास से होंडा शाइन मोटर साइकिल चोरी.
  4. कोलार थाना क्षेत्र से क्वालिटी पैराडाइज दानिश कुंज से होंडा मोटरसाइकिल की चोरी.

28 मार्च 2023:

  1. गोविंदपुरा थाना क्षेत्र में चोर कस्तूरबा अस्पताल के पास रहने वाले डॉक्टर रामनारायण के मकान का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवर, टैबलेट और नगदी ले गए.
  2. हबीबगंज थाना क्षेत्र के साईं बाबा नगर से हीरो होंडा मोटरसाइकिल की चोरी हुई.

चोरी से मिलती-जुलती इन खबरों को जरूर पढ़ें...

29 मार्च 2023:

  1. हनुमानगंज थाना क्षेत्र में छत से घुसकर 85 हजार रुपए चोरी किए गए.
  2. अयाेध्या नगर थाना इलाके में मंदिर के सामने से एचएफ डीलक्स बाइक चोरी.
  3. पिपलानी से हीरो होंडा मोटर साइकिल चोरी.
  4. बागसेवनिया इलाके में घर के सामने से हीराे होंडा मोटर साइकिल की चोरी.
कब कितनी हुईं चोरी
तारीख मकान-दुकान में बाइक
1 2 1
2 0 2
3 3 1
4 7 4
5 4 2
6 1 4
7 2 3
8 1 5
9 1 0
10 0 1
11 4 5
12 0 5
13 3 1
14 3 3
15 2 3
16 4 6
17 1 5
18 3 5
19 3 2
20 3 3
21 4 4
22 4 2
23 5 2
24 2 4
25 1 3
26 4 4
27 0 4
28 1 1
29 3 4

पैटर्न की होगी समीक्षा: ईटीवी भारत ने सिर्फ मार्च माह की डिटेल खंगाली तो पता चला कि 160 चोरी हुई हैं. इसमें सूने मकान में ताले, दुकानों के शटर तोड़ने के साथ बाइक चोरी के मामले सामने आए हैं. सर्वाधिक चोरियां 81 बाइक की हुई हैं. इनमें भी सबसे अधिक होंडा कंपनी की बाइक चोरी होने के मामले सामने आए हैं. सीपी हरिनारायण चारी मिश्र ने कहा कि लगातार कार्रवाई की जा रही है. चोरी के मामलों के पैटर्न की समीक्षा कर गिरोह को जल्द पकड़ लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details