भोपाल।राजधानी भोपाल में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिससे प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए हैं लेकिन इन सबके बीच एक राहत की खबर राजधानी भोपाल से सामने आई है. भोपाल के 16 कंटेनमेंट एरिया में पिछले 21 दिनों से कोई मरीज नहीं मिला है. जिसके बाद इन्हें कंटेनमेंट से मुक्त कर दिया गया है.
भोपाल के 16 इलाके कंटेनमेंट फ्री 21 दिन से नहीं आया नया केस
प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद राजधानी भोपाल के 16 इलाकों को कंटेंटमेंट एरिया घोषित किया था, जहां कोई भी नहीं जा सकता था. लेकिन 21 दिन तक इस इलाके में कोई भी मरीज नहीं मिला. जिसके बाद 16 इलाकों को कंटेनमेंट एरिया से मुक्त कर दिया गया, हालांकि इन इलाकों में लॉकडाउन अब अभी जारी रहेगा.
ये इलाके हुए कंटेनमेंट फ्री
जिन इलाकों को कंटेनमेंट सूची से हटाया गया हैं उसमें- ऋषि नगर, साकेत नगर, बागसेवनिया,अल्कापुरी,अवधपुरी, अयोध्या नगर, ड्रीम सिटी, शाहपुरा, निशातपुरा थाना सहित 16 कंटेनमेंट क्षेत्र शामिल है. यहां से जो टीम हटाई जाएगी अब उन्हें उन इलाकों में लगाया जाएगा, जहां पर मरीज लगातार सामने आ रहे हैं.
अब भी 192 कंटेनमेंट एरिया
बता दें कि भोपाल में अब 192 कंटोनमेंट एरिया बचे हैं. वहीं शनिवार देर रात तक मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 3457 पहुंच गई. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर में 1727 और भोपाल में 679 मरीज हो गए हैं. कोरोना के कहर से अब तक 211 की मौत हो चुकी.