भोपाल। एक किलो भिंडी के लिए आप कितनी कीमत चुका सकते हैं, 50 रुपए या 100 रुपए. यदि आप ऐसा सोच रहे हैं तो आप गलत हैं क्योंकि भोपाल के हुजूर तहसील के खजुरी कलान (Khajuri Kalan) के किसान (Hujur Farmer) मिश्रीलाल राजपूत (Mishrilal Rajput) ने जो भिंडी उगाई है, उसकी कीमत बाजार में 800 रुपए प्रति किलो है. ये भिंडी ऐसे ही नहीं 800 रुपए किलो बिक रही है, इसकी कुछ अपनी खासियत भी है, जिसके चलते ये भिंडी इतनी महंगी बिक (Farmer Grow Red Okra) रही है.
किसान मिश्रीलाल राजपूत बता रहे हैं कि आखिर लाल भिंडी इतनी महंगी क्यों है और इसकी खासियत क्या है. राजपूत की मानें तो आमतौर पर जो हरे रंग की भिंडी होती है, उससे इसका रंग बिल्कुल अलग है, लाल रंग की ये भिंडी ज्यादा पौष्टिक होती है. जिन लोगों को दिल की बीमारी (Heart Patient) या ब्लड प्रेशर (Blood Pressure) की शिकायत रहती है, उनके लिए ये भिंडी काफी फायदेमंद है. इसके अलावा जिन लोगों को शुगर या हाई कोलेस्ट्रॉल की दिक्कत है, उनके लिए भी लाल भिंडी बड़े काम की है.