भोपाल।CAA और NRC को लेकर लगातार देशभर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. विरोध प्रदर्शन की अगुवाई कई नेता कर रहे हैं, जिसमें भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण पूरे देश के विरोध प्रदर्शनों में शामिल होने पहुंच रहे हैं. भोपाल में भी CAA और NRC को लेकर सत्याग्रह पिछले कई दिनों से चल रहा है, उसमें शामिल होने चन्द्रशेखर राजधानी पहुंचे, जहां उन्होंने ईटीवी भारत से खात बातचीत की.
दिल्ली की जनता ने बीजेपी को सिखाया सबक- चंद्रशेखर आजाद - दलित नेता
CAA और NRC के प्रदर्शन में शामिल होने भोपाल पहुंचे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने ईटीवी भारत से खात बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है.
दलित नेता चंद्रशेखर आजाद का कहना है कि दिल्ली के जो परिणाम सामने आए हैं. उससे साफ हो गया है कि केंद्र सरकार ने जो फैसला लिया है, उससे पूरा देश उनके खिलाफ है. ये देश लोकतांत्रिक देश है, यहां पर धर्म के आधार पर कोई भी कानून नहीं लाया जा सकता है. दिल्ली की जनता ने साफ कर दिया है कि ऐसे कानून से दूर रहना चाहिए. साथ ही आजाद ने कहा कि बीजेपी इस कानून को लाकर हिन्दू-मुसलमान को बांटने की कोशिश कर रही है, जिसे हम कामयाब नहीं होने देंगे.
बिहार और उत्तर प्रदेश में लड़ेंगे चुनाव
ईटीवी भारत से बात करते हुए चंद्रशेखर ने इस बात का भी ऐलान किया कि आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भीम आर्मी सियासी दल के रूप में चुनावी मैदान में उतरेगी.