भोपाल।बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेन्द्र शास्त्री के भाई शालिगराम पर एफआईआर दर्ज होने के बाद इस मामले मे भीम आर्मी ने भी एंट्री ले ली है. भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण ने धीरेन्द्र शास्त्री के भाई की गिरफ्तारी को लेकर ट्वीट करते हुए कहा है कि बागेश्वर मामले में पुलिस फौरन अपराधी को गिरफ्तार करें. ट्वीट में लिखा गया है कि संविधान और कानून को किसी पाखंडी के दरवाजे पर ठिठकना नहीं चाहिए. ट्वीट के साथ एफआईआर की कॉपी भी लगाई गई है और इसकी तरफ इशारा करते हुए कहा गया है कि एफआईआर में गुंडे की भाषा देखिए. साथ में पुलिस को ये अल्टीमेटम दिया गया है कि अगर 48 घंटे के भीतर अगर अरेस्ट नहीं किए तो अगले कदम का एलान किया जाएगा. चंद्रशेखर आजाद रावण ने कहा है कि समाज के सम्मान और स्वाभिमान से समझौता नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें :-Bhim Army Rally: राजधानी में भीम आर्मी का शक्ति प्रदर्शन, विधानसभा चुनाव में उतारेगी उम्मीदवार
चुनाव में भी दम दिखाएगी भीम आर्मीःइसी महीने में जब भोपाल में भीम आर्मी ने अपनी ताकत दिखाने शक्ति प्रदर्शन किया था. तब ये कहा था कि ये यात्रा का पहला चरण है. आगामी विधानसभा चुनाव तक ऐसी और भी यात्राएं की जाएंगी . तब चंद्रशेखर आजाद ने कहा था कि इस बार पिछड़े और आदिवासी भी चुनावी मैदान में उतरेंगे. आजाद का कहना था कि दलितों पिछतों के लिए केवल घोषणाएँ होती हैं लेकिन अब इस तबके का अगला कदम सत्ता के लिए होगा.