भोपाल। पर्वतारोही भावना डेहरिया राजधानी में आयोजित सद्भावना दिवस के कार्यक्रम में पहुंची. कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि पर्वतारोहण के लिए ट्रेनिंग लेने के बाद भी केवल आर्थिक मदद नहीं मिल पाने के चलते वे माउंट एवरेस्ट पर नहीं चढ़ पा रहीं थीं. जिसके बाद उन्होंने सरकार से आर्थिक मदद की मांग की. सरकार से आर्थक मदद मिलने पर ही माउंट एवरेस्ट फतेह कर पायी है.
सद्भावना दिवस के कार्यक्रम में पहुंची भावना डेहरिया, माउंट एवरेस्ट फतेह से जुड़ी बातें की साझा
मध्य प्रदेश की पहली महिला पर्वतारोही भावना डेहरिया सद्भावना दिवस के कार्यक्रम में पहुंची. यहां उन्होंने माउंट एवरेस्ट फतेह से जुड़ी कई बातें साझा कीं.
भावना डेहरिया
पर्वतारोही मेघा परमार के कुछ घण्टों बाद ही भावना डेहरिया ने भी माउंट एवरेस्ट फतह किया था. दोनों ही मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं और माउंट एवरेस्ट फतेह करने वाली एमपी की पहली महिलाएं हैं.
भावना छिंदवाड़ा की निवासी है और काफी समय से वे कोशिश कर रही थीं कि माउंट एवरेस्ट पर चढाई कर पाएं. जिसके लिये उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार से मदद की गुहार लगाई थी. जिसके बाद कमलनाथ सरकार ने उन्हें मदद मुहैया भी कराई थी.