मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोर्ट में बयान से पलटी पूर्व विधायक की बेटी भारती, पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द किया - Bharti Singh in Bhopal district court

भोपाल जिला अदालत में भारती सिंह के बयान दर्ज कराये गए. जहां वह परिजनों पर लगाए गए आरोपों से पलट गई और घर जाने की इच्छा जताने पर पुलिस ने उसे परिवार के सुपुर्द कर दिया.

भारती सिंह

By

Published : Oct 22, 2019, 6:03 PM IST

Updated : Oct 22, 2019, 6:22 PM IST

भोपाल। पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह की बेटी भारती सिंह के लापता होने और वीडियो जारी करने के बाद भोपाल पुलिस उसे महाराष्ट्र से लेकर भोपाल पहुंच गई है. गौरवी संस्थान में काउंसलिंग के बाद उसे सीधे भोपाल जिला अदालत ले जाया गया. जहां भारती के बयान दर्ज किए गए.

भारती सिंह को पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द किया

कोर्ट में भारती सिंह अपने बयानों से पलटती नजर आईं. भारती ने कोर्ट के सामने कहा कि घर में विवाद के बाद वह नौकरी के लिए घर से चली गई थी, लेकिन अब घर वापस जाना चाहती हूं. जिसके बाद पुलिस ने भारती सिंह को परिवार के सुपुर्द कर दिया है.

पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने 15 अक्टूबर को कमला नगर थाने में अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद भारती सिंह ने अपना एक वीडियो जारी कर परिजनों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था, लेकिन कोर्ट के सामने भारती सिंह अपने बयानों से पलट गई.

Last Updated : Oct 22, 2019, 6:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details