मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'झूठ बोले कौआ काटे' अभियान के तहत भाजयुमो का प्रदर्शन, कांग्रेस पर लगाया ये आरोप

राजधानी भोपाल में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सरकार की अर्थी जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया है. इसके साथ ही भाजयुमो झूठ बोले कौआ काटे अभियान के तहत अलग-अलग क्षेत्रों में कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहा है.

protests against congress
भाजयुमो का प्रदर्शन

By

Published : Oct 4, 2020, 10:27 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. इसी क्रम में राजधानी भोपाल में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सरकार की अर्थी जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया है.

भाजयुमो का प्रदर्शन

दरअसल भारतीय जनता युवा मोर्चा लंबे समय से झूठ बोले कौआ काटे अभियान चला रहा है. जिसके तहत अलग-अलग क्षेत्रों में कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसमें खासतौर से बेरोजगारों को बेरोजगार भत्ता देने के वचन को लेकर युवा मोर्चा कमलनाथ सरकार के कार्यकाल पर सवाल खड़े करते कमलनाथ से जवाब मांग रहे हैं, कि आखिर बेरोजगारों के साथ कमलनाथ ने इतना बड़ा छलावा क्यों किया ?

भाजयुमो का प्रदर्शन

वहीं भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे का कहना है कि कमलनाथ सरकार ने अपने वचन पत्र में बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था. इसके साथ ही युवाओं को अन्य रोजगार देने की भी बात कही थी. लेकिन कमलनाथ ने वह वादा पूरा नहीं किया है, और आज भी युवा अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं.

गौरतलब है कि युवा मोर्चा पिछले लंबे समय से झूठ बोले कौआ काटे अभियान चला रहा है. जिसके तहत कमलनाथ सरकार के सबसे बड़े वादे बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की मांग को लेकर आए दिन युवा मोर्चा कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details