भोपाल। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने बेरोजगारी भत्ते की मांग को लेकर भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया. मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने निकले युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बीच रास्ते में ही रोक लिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की देखने को मिली. युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष अभिलाष पांडे ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने प्रदेश के युवाओं को 4 हजार रुपए महीने बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन युवाओं के हाथ एक साल पूरा होने के बाद आज भी खाली हैं.
बेरोजगारी भत्ते की मांग को लेकर सड़क पर आया भारतीय जनता युवा मोर्चा, मुख्यमंत्री निवास का किया घेराव - Chief Minister Kamal Nath
भोपाल में बेरोजगारी भत्ते की मांग को लेकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया. मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने निकले युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बीच रास्ते में ही रोक लिया.
बीजेपी विधायकों ने भोपाल के बिरला मंदिर से विधानसभा तक पैदल मार्च किया और युवा मोर्चा ने टीटी नगर स्टेडियम से मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने के लिए कूच किया, लेकिन पुलिस ने रोशनपुरा चौराहे पर ही प्रदर्शनकारियों को रोक लिया. इस बीच पुलिस को प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए हल्का बल भी प्रयोग करना पड़ा, लेकिन पुलिस युवा मोर्चा के पदाधिकारियों को गिरफ्तार करने में सफल रही.
बता दें कि युवा मोर्चा प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ चुका है और समय-समय पर अलग-अलग प्रकार से युवा मोर्चा सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहा है. युवा मोर्चा की सबसे बड़ी मांग है बेरोजगारी भत्ता, जिसका ऐलान सरकार बनने से पहले कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में किया था, लेकिन अब देखना होगा कि सरकार अपने इस वचन को कब तक पूरा करती है.