मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को दी गई श्रद्धांजलि - Mppc

भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के सभाकक्ष में कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कांग्रेसजनों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है.

Tribute paid to former President Pranab Mukherjee
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को दी गई श्रद्धांजलि

By

Published : Sep 1, 2020, 6:02 PM IST

भोपाल।भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के सभाकक्ष में कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कांग्रेसजनों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है.

प्रदेश कांग्रेस के संगठन प्रभारी उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर ने प्रणब मुखर्जी के निधन पर कांग्रेस परिवार की ओर से शोक संवेदना व्यक्त कर अपनी विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए ईश्वर से प्रार्थना की है कि वे दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे तथा शोकाकुल परिवार को इस गहन दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें.

वहीं प्रशासन प्रभारी महामंत्री राजीव सिंह ने कहा कि भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन से देश ही नहीं पूरे विश्व को क्षति पहुंची है. उन्होंने कहा कि दिवंगत मुखर्जी ने अपने राजनीतिक जीवन में जो कार्य किए वह देश हित के लिए काफी सराहनीय रहे हैं. उनकी गहरी सोच और विलक्षण योग्यता से पूरा देश चिर परिचित है, उनके निधन से पूरा देश शोकाकुल है.

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर प्रदेश कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित कांग्रेस पदाधिकारी भी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details