भोपाल। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में देश विरोध नारे से लेकर बयान तक हर दिन सियासी बवाल खड़ा हो रहा है. इंदौर में राहुल गांधी ने एक सभा को संबोधित करते हुए जीएसटी और नोटबंदी की तुलना चीन की सेना से कर दी थी, इसपर बीजेपी का बयान सामने आया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि(VD Sharma target Rahul Gandhi), "मैं पूछना चाहता हूं कि राहुल गांधी आपको चीन से इतना प्रेम क्यों है? वीडी शर्मा ने राहुल गांधी और कांग्रेस के चीन से संबंधों का भी हवाला दिया है.
भारत की कानून का उड़ा रहे मजाक:रविवार को राहुल गांधी ने इंदौर में जनसभा को संबोधित करते हुए नोटबंदी और जीएसटी के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने व्यापारियों और उनसे जुड़े मुद्दे उठाते हुए कहा था कि "जो काम चीन की सेना नहीं कर सकती है, वह काम इन दोनों पॉलिसियों ने कर दिया है." राहुल गांधी ने कहा था कि, "जीएसटी और नोटबंदी चीन की सेना से भी खतरनाक है." इस पर प्रदेश बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पलटवार किया है.(VD Sharma target Rahul on entry of China army). उन्होंने कहा, "राहुल गांधी की यात्रा भारत जोड़ो नहीं भारत तोड़ो यात्रा है. इसी यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे. अब इसके बाद खुद राहुल गांधी भारत में बन रहे कानून का मजाक उड़ा रहे हैं. ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक दिन पहले राहुल गांधी बाबा साहेब अम्बेडकर की जनमस्थली से आते हैं और दूसरे ही दिन संसद में जो कानून बनता है उसका वे मंच से मजाक उड़ाते हैं.