भोपाल। एक तरफ तो बीजेपी लगातार बयान दे रही है कि उसे भारत जोड़ो यात्रा (bharat jodo yatra) से कोई फर्क नहीं पड़ रहा. वहीं दूसरी तरफ मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी परेशान नजर आ रही है. बीजेपी राहुल गांधी पर लगातार हमले बोले जा रही है. वहीं अब बीजेपी के निशाने पर प्रियंका गांधी आ गई हैं. बीजेपी के प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने प्रियंका पर हमला बोलते हुए उनसे पूछा है कि जरा अपने कांग्रेस के अंदर के कुकर्मियों से लड़कर तो दिखाओ. इसी तरह कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों के बीच ट्विटर वॉर भी शुरू हो गया है (witter war between congress bjp).
प्रियंका गांधी जवाब दो ट्रेंड में: बीजेपी प्रदेश महामंत्री रजनीश अग्रवाल ने कहा कि आप कहती हैं लड़की हूं लड़ सकती हूं लेकिन आपके ही पार्टी के विधायकों पर रेप और अराजकता के आरोप लग रहे हैं. रजनीश अग्रवाल ने कहा कि राहुल जी कांग्रेस के दो विधायक कानून से भागे हुए क्यों हैं? एक विधायक पर अराजकता उपद्रव का आरोप है और दूसरे विधायक पर बलात्कार का संगीन आरोप है. बीजेपी ने कहा कि #प्रियंका वाड्रा जवाब दो, गूगल ट्रेंड कर रहा है. प्रियंका जी जवाब दे दो, देश आपसे सवाल पूछ रहा है.