भोपाल। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश पहुंच चुकी है. वहीं यात्रा में शामिल होने प्रियंका गांधी एमपी पहुंच चुकी हैं. यहां वे बुरहानपुर जिले से भाई राहुल की यात्रा में शामिल होंगी. कहा जा रहा है कि यात्रा में प्रियंका सभा को संबोधित भी कर सकती हैं, साथ ही महिलाओं से भी मुलाकात करेंगी. वहीं प्रियंका गांधी के मध्यप्रदेश यात्रा में शामिल होने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने तंज कसा है (vd sharma target on priyanka gandhi). वीडी शर्मा ने कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार के मामले को लेकर प्रियंका गांधी के 'बेटी है तो लड़ेगी' अभियान पर जमकर निशाना साधा है. वीडी शर्मा ने कहा कि एमपी में एक विधायक ने इतना बड़ा कांड कर दिया और कांग्रेस की राष्ट्रीय नेत्री प्रियंका गांधी ने एक शब्द नहीं बोला.
वीडी शर्मा का प्रियंका गांधी पर निशाना: वहीं वीडी शर्मा ने एक दूसरे मुद्दे को लेकर भी उमंग सिंघार पर निशाना साधा. उन्होंने साल 2021 में कांग्रेस विधायक के बंगले पर एक महिला की आत्महत्या को लेकर कहा कि इससे पहले एक बहन की हत्या कर दी गई, जिसे आत्महत्या में बदल दिया गया. उस बहन के परिवार के लोग न्याय की गुहार लगा रहे हैं. वीडी शर्मा ने सवाल पूछते हुे कहा कि तो क्या प्रियंका गांधी उमंग सिंघार को जेल भेज कर कांग्रेस से हटाएंगी. आपने जो कहा बेटी है तो लड़ सकती है, इसका जवाब आप देंगी.वीडी शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश पूछना चाहता है. मध्यप्रदेश की बेटियां आप से पूछना चाहती हैं. मातृशक्ति आपसे पूछ रही है क्या आप केवल नारा देती हैं. ये सवाल मध्यप्रदेश की जनता आपसे पूछना चाहती है. उमंग सिंघार के खिलाफ आप क्या कार्रवाई करेंगे.