मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रियंका गांधी पर बीजेपी का तंज,वीडी शर्मा बोले 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' का नारा देने वालीं, सिंघार पर करेंगी कार्रवाई - प्रियंका गांधी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल

राहुल गांधी का यात्रा (bharat jodo yatra) में शामिल होने मध्यप्रदेश पहुंची प्रियंका गांधी पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने निशाना साधा (vd sharma target on priyanka gandhi). वीडी शर्मा ने कहा कि प्रियंका गांधी बेटियों की बात करतीं हैं, लेकिन उमंग सिंघार के मामले में कुछ भी नहीं बोला. एक बेटी ने रेप और मारपीट का आरोप लगाया है. क्या प्रियंका गांधी सिर्फ नारे ही देती हैं.

vd sharma target on priyanka gandhi
प्रियंका पर वीडी का तंज

By

Published : Nov 23, 2022, 6:03 PM IST

भोपाल। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश पहुंच चुकी है. वहीं यात्रा में शामिल होने प्रियंका गांधी एमपी पहुंच चुकी हैं. यहां वे बुरहानपुर जिले से भाई राहुल की यात्रा में शामिल होंगी. कहा जा रहा है कि यात्रा में प्रियंका सभा को संबोधित भी कर सकती हैं, साथ ही महिलाओं से भी मुलाकात करेंगी. वहीं प्रियंका गांधी के मध्यप्रदेश यात्रा में शामिल होने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने तंज कसा है (vd sharma target on priyanka gandhi). वीडी शर्मा ने कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार के मामले को लेकर प्रियंका गांधी के 'बेटी है तो लड़ेगी' अभियान पर जमकर निशाना साधा है. वीडी शर्मा ने कहा कि एमपी में एक विधायक ने इतना बड़ा कांड कर दिया और कांग्रेस की राष्ट्रीय नेत्री प्रियंका गांधी ने एक शब्द नहीं बोला.

वीडी शर्मा का प्रियंका गांधी पर निशाना: वहीं वीडी शर्मा ने एक दूसरे मुद्दे को लेकर भी उमंग सिंघार पर निशाना साधा. उन्होंने साल 2021 में कांग्रेस विधायक के बंगले पर एक महिला की आत्महत्या को लेकर कहा कि इससे पहले एक बहन की हत्या कर दी गई, जिसे आत्महत्या में बदल दिया गया. उस बहन के परिवार के लोग न्याय की गुहार लगा रहे हैं. वीडी शर्मा ने सवाल पूछते हुे कहा कि तो क्या प्रियंका गांधी उमंग सिंघार को जेल भेज कर कांग्रेस से हटाएंगी. आपने जो कहा बेटी है तो लड़ सकती है, इसका जवाब आप देंगी.वीडी शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश पूछना चाहता है. मध्यप्रदेश की बेटियां आप से पूछना चाहती हैं. मातृशक्ति आपसे पूछ रही है क्या आप केवल नारा देती हैं. ये सवाल मध्यप्रदेश की जनता आपसे पूछना चाहती है. उमंग सिंघार के खिलाफ आप क्या कार्रवाई करेंगे.

कांग्रेस MLA उमंग सिंघार पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, सर्चिंग जारी, बंगले पर पहुंची पुलिस को लटके मिले ताले

क्या है उमंग सिंघार का मामला:बता दें कांग्रेस विधायक व पूर्व वन मंत्री उमंग सिंघार के खिलाफ रेप को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है. (congress mla umang singhar trapped rape case). कांग्रेस विधायक की तीसरी पत्नी ने दुष्कर्म, मारपीट और अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. वहीं एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने भोपाल और धार दोनों ही जगह विधायक के बंगलों पर सर्चिंग की कार्रवाई की थी.

पूर्व मंत्री के बंगले पर महिला ने लगाई फांसी, लिखा- तुम्हारी जिंदगी में आना चाहती थी

एक महिला ने विधायक के बंगले में किया था सुसाइड: इससे पहले साल 2021 में शाहपुरा थाना क्षेत्र में कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार के बंगले में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस पूरे मामले में युवती ने सुसाइड नोट भी छोड़ा था. पुलिस ने महिला के पर्स से सुसाइड नोट बरामद किया था. जिसमें उसने लिखा था कि "मैं तुम्हारी जिंदगी में जगह चाह रही थी" वहीं अपने बेटे को लेकर महिला ने लिखा था कि " मैं तुम्हे चाहती हूं, तुम्हारे लिए कुछ भी नहीं कर सकी, आई लव यू" इसके अलावा महिला ने अपने सुसाइड नोट में ये भी लिखा था कि "मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रही हूं".

ABOUT THE AUTHOR

...view details