- राजबाड़ा में राहुल ने जनसभा को किया संबोधित
- बीजेपी पर साधा निशाना
- बोले-जिस सरकार को जनता ने चुना उसे बीजेपी ने गिराया
Bharat Jodo Yatra: राजबाड़ा में राहुल ने जनसभा को किया संबोधित, बीजेपी पर साधा निशाना, बोले-जिस सरकार को जनता ने चुना उसे BJP ने गिराया - मध्य प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा
19:31 November 27
राजबाड़ा में राहुल ने जनसभा को किया संबोधित
18:58 November 27
इंदौर के राजबाड़ा में शुरू हुई राहुल गांधी जनसभा
- इंदौर के राजबाड़ा में शुरू हुई राहुल गांधी जनसभा
- सभा को संबोधित कर रहे राहुल गांधी.
17:49 November 27
नहीं हटाए जाएंगे कांग्रेस के बैनर पोस्टर
- इंदौर में भारत जोड़ो यात्रा के संयोजक दिग्विजय सिंह के हस्तक्षेप के बाद नगर निगम ने वापस लिया कांग्रेस के बैनर पोस्टर हटाने का आदेश.
- राहुल की यात्रा इंदौर में रहने तक नहीं हटाए जाएंगे कांग्रेस के बैनर पोस्टर.
- दिग्विजय सिंह ने भाजपा के नेताओं को भी यात्रा में शामिल होने की अपील की.
- भोपाल में राहुल गांधी के खिलाफ आवेदन के सवाल पर बोली कांग्रेस
- देश विरोधी नारे से कोई लेना देना नहीं.
- किसने लगाए क्यों लगा, यह जानकारी शासन प्रशासन और पुलिस को होना चाहिए.
- जो भी दोषी उस पर कठोर कार्रवाई करें.
- हम इस मामले में सरकार के साथ.
17:35 November 27
दिव्यांग की व्हीलचेयर खींचते नजर आए राहुल गांधी
इंदौर पहुंची भारत जोड़ो यात्रा में दिव्यांग की व्हीलचेयर खींचते नजर आए राहुल गांधी
17:13 November 27
राहुल गांधी से मिलकर मध्य प्रदेश के आदिवासी समुदाय ने उनके सामने अपनी बात रखी
- आदिवासियों के लिए जो कानून बनें उनमें आदिवासी परंपराओं का ध्यान रखा जाए.
- राहुल गांधी से मिलकर मध्य प्रदेश के आदिवासी समुदाय ने उनके सामने अपनी बात रखी.
15:10 November 27
टी ब्रेक के बाद फिर शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा
- टी ब्रेक के बाद फिर शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा.
- इंदौर पहुंची भारत जोड़ो यात्रा
08:38 November 27
राऊ में राहुल गांधी ने लिया टी ब्रेक
- राहुल ने विधायक जीतू पटवारी के विधानसभा क्षेत्र राऊ में मामाजी के ढाबे पर रुककर टी ब्रेक लिया
06:20 November 27
राहुल गांधी देवी अहिल्या को देंगे श्रद्धांजलि
Bharat Jodo Yatra: मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आज पांचवां दिन है. महू में रात्रि विश्राम के बादसुबह 6 बजेराहुल गांधी का कारवां आज रविवार को दशहरा ग्राउंड मरकाम लेन से इंदौर तक का सफर तय कर रहा है. भारत जोड़ो यात्रा के तहत रविवार शाम 6.30 बजे राहुल गांधी की सभा राजबाड़ा पर होगी. शाम साढ़े 6 बजे सभा शुरू होने के बाद 15 से 20 मिनट राहुल संबोधित करेंगे.
प्रदेश कांग्रेस के अनुसार "भारत जोड़ो यात्रा का रात्रि विश्राम शनिवार को महू में ही मारकम लेन के पास दशहरा ग्राउंड पर था. यात्रा रविवार को इंदौर में रहेगी. यहां नुक्कड़ सभा के साथ देवी अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण का कार्यक्रम है. इंदौर के बाद यात्रा उज्जैन और आगर-मालवा जिले से होते हुए 4 दिसंबर को राजस्थान की सीमा में प्रवेश कर जाएगी".
सुबह 11.30 बजे होगा लंच:राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा सुबह 10 बजे एयू सिनेमा के निकट राऊ में रुकेगी और सुबह 11.30 के करीब यात्रा में शामिल लोग लंच करेंगे. यहां से शाम 3.30 बजे यात्रा फिर शुरू होगी और राजेंद्र नगर ब्रिज, माणिक बाग, कलेक्टोरेट होते हुए राजबाड़ा पहुंचेगी. सोमवार सुबह 6 बजे यात्रा बड़ा गणपति से शुरू होगी. जिंसी, मरीमाता, बाणगंगा होते हुए सांवेर रोड पहुंचेगी.
"देश से प्यार करने वाले कभी डरते नहीं और जो डरते हैं वो प्यार करते नहीं":वहीं, शनिवार को राहुल गांधी ने(Rahul Gandhi) महू में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली महू पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इससे पहले आयोजित एक सभा के दौरान कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में संविधान बचाने की शपथ भी ली गई. अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि "भारत का संविधान एक जीवित शक्ति है, यह 134 करोड़ लोगों का भरोसा है, लेकिन कुछ लोग इसे तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं". इस दौरान उन्होंने शायराना अंदाज में विरोधियों को चुनौती देते हुए कहा कि " देश से प्यार करने वाले कभी डरते नहीं और जो डरते हैं वो प्यार करते नहीं".