भोपाल। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) से निकले हर तीर का उसी तेजी से जवाब देने तैनात बीजेपी ने अब राहुल गांधी के खिलाफ हिंदुत्व का मुद्दा उछाल दिया है. खास बात ये है कि बयान राहुल गांधी का नहीं है, लेकिन भारत जोड़ो यात्रा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता जय राम रमेश और दिग्विजय सिंह की मौजूदगी में यात्री अंशुल त्रिवेदी ने दिया है. जिस बयान पर बवाल मचा है, उसमें भारत जोड़ो में शामिल यात्री अंशुल त्रिवेदी ने हिंदुत्व को कुरूप की संज्ञा दी है. खास बात ये है कि अंशुल त्रिवेदी ने अपने ही फेसबुक अकाउंट से इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया. जिस पर बाद में सियासत गर्मा गई है. अब प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान आया है कि भारत जोड़ो यात्रा हिंदुत्व विरोधी है और नफरत फैला रही है (bjp target on rahul for hindutva).
10 सेकेण्ड के वीडियो में किस बात पर सवाल और बवाल: भारत जोड़ो यात्रा के यात्री अंशुल त्रिवेदी ने अपने फेसबुक अकाउंट से जो वीडियो शेयर किया है. दस सेकेण्ड के इस वीडियो में ऐसा क्या है कि जिससे बवाल हो गया. तो पहले ये जान लीजिए कि अंशुल ने बुरहानपुर में हुई प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान कहा कि मेरा छात्र आंदोलन में पहले से योगदान रहा है. निर्भया आंदोलन के समय हम सड़कों पर थे. निर्भया के संघर्ष से बिलकिस बानों के जजमेंट तक सत्ता का कुरूप चरित्र सबके सामने है. जब सत्ता कुरूप हो जाती है. बहरी हो जाती है. तब नागरिकों को सड़क पर उतरना पड़ता है. वही उसका धर्म होता है. यही धर्म निभाने के लिए हम लोग सामने हैं. उग्र और कुरूप के हिंदुत्व के सामने राहुल गांधी बंधुत्व की राजनीति खड़ी कर रहे हैं. उस बंधुत्व की राजनीति का सोल्जर बनकर मैं भारत यात्री बना हूं.