- उज्जैन के पास सुरासा से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा शुरू हो गई है
- यात्रा में फिल्म अभिनेत्री स्वरा भस्कर और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत भी साथ चल रहे हैं
- यात्रा आज 21 किलोमीटर का सफर तय करेगी
Bharat Jodo Yatra : भारत जोड़ा यात्रा का MP में 9वां दिन, यात्रा में आज अभिनेत्री स्वरा भस्कर भी दिखीं - भारत जोड़ा यात्रा का MP में 9वां दिन
07:51 December 01
उज्जैन के पास सुरासा से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा शुरू हो गई है
06:18 December 01
10 बजे नजरपुर गांव के पास एचपी पेट्रोल पंप पर मार्निंग ब्रेक होगा
Bharat Jodo Yatra :राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश में बुरहानपुर से उज्जैन तक का रास्ता तय कर चुकी है. यात्रा का आज मध्य प्रदेश में 9वां दिन है. राहुल गांधी की यात्रा सुबह आरडी कालेज उज्जैन से शुरू हो रही है जो स्काई लार्क प्रोटीन फैक्ट्री परिसर झालार गांव तक जायेगी. बीच में सुबह करीब 10 बजे नजरपुर गांव के पास एचपी पेट्रोल पंप पर मार्निंग ब्रेक होगा. यात्रा के दौरान समाज के हर वर्ग से राहुल गांधी मुलाकात कर रहे हैं और प्रदेश की स्थिति के बारे में अवगत करा रहा हैं.
भारत जोड़ो यात्रा का 85वां दिन:राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का ओवरऑल आज 85वां दिन है. कल बुधवार को यात्रा का विश्राम दिन था. इस दौरान राहुल दिन भर कंटेनर से बाहर नहीं निकले. भारत जोड़ो यात्रियों ने यात्रा विश्राम के दौरान कपड़े, जूते धोकर और जरूरी काम निपटाए. इस दौरान कई यात्री महाकाल मंदिर दर्शन के लिए भी गए. वहीं, कुछ यात्रियों ने घुड़सवारी और गेम्स खेलकर दिन बिताया.