मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अब वर्चुअल तरीके से कर सकेंगे भारत भवन का भ्रमण, 360 डिग्री एंगल में दिखेंगी कलाकृतियां - Bharat Bhavan's Virtual Tour

राजधानी भोपाल के भारत भवन का अब कला प्रेमी वर्चुअल टूर के माध्यम से भ्रमण कर सकेंगे. इससे दर्शक कही भी बैठे एक क्लिक पर किसी भी समय घूम पाएंगे.

Bharat Bhavan Bhopal
भारत भवन भोपाल

By

Published : Nov 24, 2020, 1:03 PM IST

Updated : Nov 24, 2020, 2:15 PM IST

भोपाल। विश्व प्रसिद्ध भारत भवन कलाकारों के लिए एक विशेष स्थान तो रखता ही है, साथ ही कला प्रेमियों के दिल में इसके लिए एक विशेष जगह भी है, क्योंकि यहां आदिवासी कला तो है ही साथ में मॉडर्न आर्ट गैलरी भी है. अब कला प्रेमियों के लिए खुशखबरी यह है कि वे अब एक क्लिक पर कला प्रेमियों को अपने मनपसंद कलाकारों की कलाकृतियां साथ ही मिल जाएंगी, वो भारत भवन में जब दिल चाहे घूम भी सकेंगे और 360 डिग्री एंगल से इसका अवलोकन कर सकेंगे.

भारत भवन भोपाल का वर्चुअल टूर

इसके लिए रितेश आहूजा, भारत भवन की आर्ट गैलरी को और भारत भवन के सभी स्थानों को वर्चुअल रूप दे रहे हैं, ताकि लोग एक क्लिक से भारत भवन का अवलोकन कर सकें. ईटीवी भारत में उनसे बात की तो उन्होंने बताया कि 'आज का जो समय है लोगों को उनकी पंसद दिखाने का तरीका और उन्हें वहां तक पहुंचने का सबसे बढ़िया तरीका है, वर्चुअल टूर, इस टूर में किसी भी जगह बैठकर उसके प्रशंसक उस तक पहुंच जाते हैं.'

क्या है वर्चुअल टूर

दरअसल इस टूर में लोग किसी भी किसी जगह के रियल टूर स्पेस में का अवलोकन कर सकते हैं, अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप या कंप्यूटर के जरिए एक स्थान से दूसरे स्थान तक स्क्रीन घुमाकर वे सब कुछ देख सकते हैं. यह देखने वाले की मर्जी पर है कि वह कहां से कहां तक और कितनी देर के लिए इसे देखना चाहता है.

रियल वर्ल्ड एक्सपीरियंस है वर्चुअल टूर

वर्चुअल टूर आर्टिस्ट रितेश आहूजा बताते हैं कि यह एक रियल वर्ल्ड एक्सपीरियंस है, जिसमें प्रयास किया जा रहा है कि भारत भवन भोपाल में जो भी आर्ट गैलरी हैं वह लोगों तक वर्चुअली पहुंचे, जो आज की मांग है. जिससे संसार में कहीं की भी ऑडियंस भारत भवन की गैलरी, उसके कार्यक्रमों और सुंदर प्रांगण को वह अपने मोबाइल स्क्रीन पर देख सकें.

इस टूर द्वारा दर्शक अपनी मर्जी से हर एक पेंटिंग को पूरी तरह अवलोकन कर सकेंगे, इसे पूरा तरह नेचुरल लुक देने के लिए म्यूजिक का भी सहारा लिया गया है. ताकि ऑनलाइन दर्शकों को उसी प्रकृति का म्यूजिक जैसे मॉडर्न गैलरी, सरोद वादन,बांसुरी आदि सुनाई दे.

ये भी पढ़ें-CM शिवराज ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा, -मास्क ही है 'वैक्सीन'

गौरतलब है कि भारत भवन में लगभग 6 हजार आर्ट वर्क हैं. ट्राईबल एंड आर्ट गैलरी में 2 हजार 500 से अधिक आर्ट वर्क हैं, यहां एमएफ हुसैन, रजा स्वामीनाथन जैसे सुप्रसिद्ध आर्टिस्ट की कलाकृतियां दर्शकों को देखने को मिल जाती हैं जो कि दुर्लभ है.

Last Updated : Nov 24, 2020, 2:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details