भोपाल। विश्व प्रसिद्ध भारत भवन कलाकारों के लिए एक विशेष स्थान तो रखता ही है, साथ ही कला प्रेमियों के दिल में इसके लिए एक विशेष जगह भी है, क्योंकि यहां आदिवासी कला तो है ही साथ में मॉडर्न आर्ट गैलरी भी है. अब कला प्रेमियों के लिए खुशखबरी यह है कि वे अब एक क्लिक पर कला प्रेमियों को अपने मनपसंद कलाकारों की कलाकृतियां साथ ही मिल जाएंगी, वो भारत भवन में जब दिल चाहे घूम भी सकेंगे और 360 डिग्री एंगल से इसका अवलोकन कर सकेंगे.
इसके लिए रितेश आहूजा, भारत भवन की आर्ट गैलरी को और भारत भवन के सभी स्थानों को वर्चुअल रूप दे रहे हैं, ताकि लोग एक क्लिक से भारत भवन का अवलोकन कर सकें. ईटीवी भारत में उनसे बात की तो उन्होंने बताया कि 'आज का जो समय है लोगों को उनकी पंसद दिखाने का तरीका और उन्हें वहां तक पहुंचने का सबसे बढ़िया तरीका है, वर्चुअल टूर, इस टूर में किसी भी जगह बैठकर उसके प्रशंसक उस तक पहुंच जाते हैं.'
क्या है वर्चुअल टूर
दरअसल इस टूर में लोग किसी भी किसी जगह के रियल टूर स्पेस में का अवलोकन कर सकते हैं, अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप या कंप्यूटर के जरिए एक स्थान से दूसरे स्थान तक स्क्रीन घुमाकर वे सब कुछ देख सकते हैं. यह देखने वाले की मर्जी पर है कि वह कहां से कहां तक और कितनी देर के लिए इसे देखना चाहता है.