भोपाल। किसान आंदोलन को फिर से तेज करने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा ने 27 सितंबर को भारत बंद का ऐलान किया है. 27 सितंबर को बुलाए गए भारत बंद के तहत सुबह 6 बजे से 4 बजे तक बंद का आह्वान किया गया है. दिल्ली में किसानों के बंद को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं, वहीं इसका असर मध्य प्रदेश में होने के भी आसार है, इसलिए मध्य प्रदेश में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.
ग्वालियर-चंबल अंचल में विशेष सुरक्षा
मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल अंचल में इन दिनों सम्राट मिहिर भोज की जाति को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. साथ ही दिल्ली से करीब का इलाका होने के चलते यहां पुलिस 27 सितंबर को लेकर विशेष तैयारियां कर रही है. किसान आंदोलन का ग्वालियर-चंबल में किसान भी काफी समर्थन करते हैं, साथ ही कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का क्षेत्र होने के चलते यहां भारत बंद को लेकर विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं.
क्या रहेगा बंद, क्या रहेगा चालू?