भोपाल। एनआरसी और सीएए के विरोध में भारत बंद का असर राजधानी में भी मिलाजुला ही दिखाई दिया है, लेकिन इस दौरान व्यापार पर काफी असर पड़ा है. भारत बंद के दौरान भोपाल में कई जगह के मार्केट बंद होने की वजह से व्यापारिक गतिविधियों में सीधा असर दिखाई दिया है. भोपाल की करोंद सब्जी मंडी में भी सुबह से लेकर शाम तक लाखों का व्यापार प्रभावित हुआ है.
भारत बंद का मंडी के व्यापार पर पड़ा असर भोपाल की सबसे बड़ी मंडी में सुबह से ही सन्नाटा पसरा रहा. सुबह से लेकर शाम तक मंडी में कोई भी व्यापारी नहीं पहुंचा, यही वजह रही कि यहां पर आने वाले ज्यादातर ट्रक वापस लौट गए. महाराष्ट्र और गुजरात से आने वाली सब्जी भी मंडी में नहीं पहुंच पाई है. भारत बंद के आह्वान के चलते किसी भी व्यापारी ने अपनी दुकान नहीं खोली.
जानकारी के मुताबिक राजधानी की करोंद सब्जी मंडी में प्रत्येक दिन लाखों का कारोबार होता है, लेकिन मंडी के बंद रहने से व्यापारियों को सीधा नुकसान उठाना पड़ा है. सब्जी मंडी में व्यापारिक गतिविधियां पूरी तरह बंद होने की वजह से मंडी बोर्ड को भी नुकसान उठाना पड़ा है.
करोंद सब्जी मंडी बोर्ड के निरीक्षण अधिकारी असलम खान का कहना है कि भारत बंद होने की वजह से शासकीय कार्य पूरी तरह से प्रभावित हुआ है. मंडी बोर्ड को रोज की तरह मिलने वाला टैक्स भी नहीं मिल पाया और राजस्व की हानि हुई है. उन्होंने बताया कि रोज करीब 80 हजार रुपए का राजस्व मंडी बोर्ड को मिलता है, लेकिन भारत बंद की वजह से इतने ही रुपए के करीब का नुकसान हुआ है.