भोपाल। प्रदेश में हो रही लगातार बारिश से नदी-तालाब पानी से लबालब नजर आ रहे हैं. भोपाल में बड़े तालाब का जलस्तर बढ़ने से भदभदा डैम के दो गेट फिर से खोले गए हैं. भोपाल में लगातार बारिश से बड़े तालाब का जलस्तर लगातार बड़ रहा है.
फिर बढ़ा बड़े तालाब का जलस्तर, दूसरी बार खोले गए भदभदा डैम के गेट - bhopal news
लगातार हो रही भारी बारिश से राजधानी भोपाल के बड़े तालाब का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. जलस्तर बढ़ने के चलते भदभदा डैम के दो गेट फिर से खोले गये हैं. इससे पहले भी भदभदा के दो गेट खोले गए थे.
खुले भदभदा डेम के गेट
भोपाल तथा आसपास के जिलों में हो रही लगातार बारिश से भोपाल की नदियों और तालाब का जलस्तर बढ़ गया है. भोपाल की शान कहलाने वाला बड़ा तलाब खतरे के निशान से ऊपर हो गया था. जलस्तर बढ़ने से आस-पास के इलाकों के डूब में आ जाने का खतरा बना हुआ था. किसी भी अनहोनी से बचने के लिए भदभदा डैम के दो गेट सप्ताह में दूसरी बार खोले गये हैं.
गेट खुलने का नजारा देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. डैम के किनारे लुफ्त उठा रहे लोग सेल्फी लेते नजर आए.