मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी में हो रही झमाझम बारिश, भदभदा डैम का भी टूट सकता है 1993 का रिकॉर्ड - भोपाल न्यूज

प्रदेश में जहां बारिश अपने रिकॉर्ड तोड़ने से बाज नहीं आ रही है. वहीं राजधानी में भदभदा डैम पहले ही 13 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ चुका है. अब 1993 का रिकॉर्ड टूटने के आसार बन रहे हैं.

लगातार बारिश से टूट सकता है भदभदा डैम का 1993 का रिकार्ड

By

Published : Oct 1, 2019, 8:41 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 9:00 AM IST

भोपाल। प्रदेश में हो रही लगातार बारिश ने पिछले कई सालों के पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बारिश से जलस्तर बढ़ने की वजह से राजधानी के कई बड़े जलस्त्रोत अपनी सीमा कई बार पार कर चुके हैं. भदभदा डैम के 24 बार गेट खोले जा चुके हैं.और अगर दो बार और डैम के गेट खोले गए तो, 1993 का रिकॉर्ड टूट जाएगा.

लगातार बारिश से टूट सकता है भदभदा डैम का 1993 का रिकार्ड

इस साल ज्यादा बारिश होने के कारण शहर के बडे़-बड़े तालाबों के ओवरफ्लो होने का सिलसिला जारी है. वहीं बीती रात भदभदा डैम के दो गेट और कलियासोत डैम के तीन गेट खोले गए. इस साल पहले ही भदभदा डैम ने 13 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जो कि 2003 में दर्ज किया गया था. 2003 में कुल 21 बार गेट खोले गए थे. और अब अगर दो बार और गेट खोले गए तो 1993 का रिकॉर्ड टूट जाएगा. तब कुल 25 बार गेट खोले गए थे.

जानकारी के अनुसार इस साल पहली बार 10 अगस्त को डैम के गेट खोले गए थे. अब तक करीब पांच हजार मिलियन क्यूसेक फीट पानी बड़े तालाब से छोड़ा गया है. वहीं भदभदा डैम से लगातार छोड़ा जा रहा पानी कलियासोत डैम में पहुंच रहा है. जिसके गेट करीब 20 बार खोले जा चुके हैं. साथ ही इस मानसून सीजन में कोलार डैम के गेट 9 सितंबर को खोले गए थे, जो कि अब तक दो बार खोले जा चुके हैं.

मौसम विभाग के अनुसार जिले में अब तक 1286 .61 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है. पिछले साल से ये आंकड़ा 630. 36 मिलीमीटर ज्यादा है.

Last Updated : Oct 1, 2019, 9:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details