भोपाल। प्रदेश में हो रही लगातार बारिश ने पिछले कई सालों के पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बारिश से जलस्तर बढ़ने की वजह से राजधानी के कई बड़े जलस्त्रोत अपनी सीमा कई बार पार कर चुके हैं. भदभदा डैम के 24 बार गेट खोले जा चुके हैं.और अगर दो बार और डैम के गेट खोले गए तो, 1993 का रिकॉर्ड टूट जाएगा.
इस साल ज्यादा बारिश होने के कारण शहर के बडे़-बड़े तालाबों के ओवरफ्लो होने का सिलसिला जारी है. वहीं बीती रात भदभदा डैम के दो गेट और कलियासोत डैम के तीन गेट खोले गए. इस साल पहले ही भदभदा डैम ने 13 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जो कि 2003 में दर्ज किया गया था. 2003 में कुल 21 बार गेट खोले गए थे. और अब अगर दो बार और गेट खोले गए तो 1993 का रिकॉर्ड टूट जाएगा. तब कुल 25 बार गेट खोले गए थे.