मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भदभदा और कलियासोत डैम के खोले गए गेट, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

भोपाल में लगातार हो रही बारिश से शहर का बड़ा तालाब और भदभदा डैम का जलस्तर बढ़ गया है. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने आसपास के बस्तियों को खाली करा दिया है. वहीं भदभदा डैम के 11 में से 7 गेट तो कलियासोत के 13 में से 9 गेट खोल दिए गए हैं.

bhadbhada-and-kaliyasot-dam-opened-gates-in-bhopal
डैम के खोले गए गेट

By

Published : Aug 29, 2020, 2:43 PM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल में लगातार बारिश का दौर जारी है, जिसके चलते बड़े तालाब का वाटर लेवल फुल हो गया है. जिसके बाद भदभदा डैम के गेट खोले गए हैं. भदभदा डैम के 11 में से 7 गेट खोल दिए गए हैं. वहीं भदभदा का जलस्तर बढ़ने के बाद कलियासोत के भी 13 में से नौ गेट खोले गए हैं.

डैम के खोले गए गेट

भारी बारिश और जलभराव को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है. जलभराव को देखते हुए डैमों और तालाबों के आसपास के पूरे इलाके को खाली करा दिया गया है, सभी को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है.

एक सप्ताह पहले भोपाल में बारिश के दौरान बिना अलर्ट के प्रशासन ने कलियासोत के गेट खोल दिए थे. जिसके कारण कई गांव डूब गए थे, लेकिन इस बार प्रशासन ने पहले ही गांव को खाली करा दिया है. जिसके कारण कोई भी जनहानि देखने को नहीं मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details