मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बारिश से बड़ा तालाब हुआ फुल, भदभदा और कलियासोत डैम के खोले गए गेट - Kaliasot Dam gates opened

भोपाल के आसपास के जिलों में भी लगातार हो रही बारिश की वजह से भोपाल का बड़ा तालाब अपने फुल टैंक लेवल पर पहुंच गया है, जिसे देखते हुए नगर निगम ने एक बार फिर भदभदा डैम और कलियासोत डैम के गेट खोल दिए हैं.

Dam gate opened
डैम के खोले गए गेट

By

Published : Aug 29, 2020, 6:40 AM IST

Updated : Aug 29, 2020, 9:54 AM IST

भोपाल| राजधानी भोपाल में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है, शुक्रवार सुबह से ही शहर में लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है. भोपाल के आसपास के जिलों में भी लगातार हो रही बारिश की वजह से भोपाल का बड़ा तालाब अपने फुल टैंक लेवल पर पहुंच गया है, जिसे देखते हुए नगर निगम ने एक बार फिर भदभदा डैम और कलियासोत डैम के गेट खोल दिए गए हैं.

डैम के खोले गए गेट

देर शाम फुल टैंक लेवल हो जाने के बाद नगर निगम की टीम ने भदभदा डैम का एक गेट खोल दिया है, इसके अलावा कलियासोत डैम के दो गेट खोलकर पानी की निकासी की गई है. नगर निगम आयुक्त ने लगातार हो रही बारिश की जानकारी अधिकारियों से ली है, इसके साथ ही शहर के निचले क्षेत्रों में भी विशेष नजर रखी जा रही है. जिसके लिए कंट्रोल रूम में 24 घंटे अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, यहां आने वाली सभी शिकायतों के निराकरण करने के लिए भी टीमों को 24 घंटे अलर्ट रहने के लिए कहा गया है.

भदभदा डैम में अधिक जल भराव से खोले गए गेट को करीब तीन घंटे तक खुले रखे गए, इसके बाद इन्हें रात 10:00 बजे के करीब फिर से बंद कर दिया गया है. अधिकारियों ने जानकारी दी है कि अगर रात में एक बार फिर से बड़े तालाब के वाटर लेवल में इजाफा होता है, तो फिर से रात में भदभदा डैम के गेट खोले जाएंगे. नगर निगम की टीम सभी डैम और तालाब पर नजर बनाए हुए है.

फिर खोले गए भदभदा और कलियासोत डैम के गेट

लगातार बारिश से नदी नाले और तालाब भर चुके है. जिसके बाद एक बार फिर भदभदा डैम के एक गेट को सुबह 6:30 में खोला गया, वहीं तीन गेट सुबह 9:00 बजे खोले गए है. साथ ही कलियासोत के भी दो गेट खोले गए है. बारिश के चलते हबीबगंज अंडर ब्रिज पर चार फीट तक पानी भर गया था, जिसके बाद एहतियात के तौर पर बैरिकेड लगाकर रास्ता बंद कर दिया गया है. भारी बारिश से निचली बस्तियों में जल भराव अधिक हो गया है, जिसे देखते हुए यहां के रहवासियों को रिलीफ कैंप में शिफ्ट कर दिया गया है.

Last Updated : Aug 29, 2020, 9:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details